Left Banner
Right Banner

PM मोदी ने ज्वाइन किया Truth Social, उनके दोस्त Trump से है खास कनेक्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social ज्वाइन किया है. आपको बता दें ट्रुथ सोशल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है.

जानकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म को उस समय शुरू किया था, जब जैक डॉर्सी ने उनके ट्विटर (वर्तमान में एक्स) अकाउंट को संस्पेंड कर दिया था. एक तरह से ट्रुथ सोशल को ट्विटर का क्लोन भी कहा जाता है. यहां हम आपको विस्तार से बता रहे हैं कि ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर कैसे प्रधानमंत्री मोदी को फॉलो किया जा सकता है

ट्रुथ सोशल पर PM मोदी की पोस्ट को मिले इतने लाइक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दोस्त डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल ज्वाइन किया है. पीएम मोदी ने इस प्लेटफार्म को आज ही ज्वाइन किया है और अपनी पहली पोस्ट इसके ऊपर शेयर की है, जिसके ऊपर अभी तक 10.5 हजार से ज्यादा लाइक और 1.54 से ज्यादा इसे शेयर किया जा चुका है

ट्रुथ सोशल फेसबुक से है काफी अलग

ट्रुथ सोशल फेसबुक और ट्विटर (वर्तमान में एक्स) से काफी अलग है. जहां फेसबुक मेटा की कंपनी है और एक्स के मालिक एलन मस्क हैं, वहीं ट्रुथ सोशल के मालिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं. उन्होंने ट्रुथ सोशल को “फ्री स्पीच” (अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता) को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया था.

सेंसरशिप और कंटेंट मॉडरेशन

फेसबुक की सख्त मॉडरेशन नीतियां हैं, गलत सूचना और अभद्र भाषा पर कड़ा नियंत्रण रखा जाता है. जबकि ट्रुथ सोशल को उन लोगों के लिए एक मंच माना जाता है जो मानते हैं कि मुख्यधारा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में सेंसरशिप ज्यादा है.

यूजरबेस और लोकप्रियता

फेसबुक के दुनियाभर में 3 अरब से अधिक यूजर्स हैं. वहीं ट्रुथ सोशल मुख्य रूप से अमेरिकी दक्षिणपंथी विचारधारा वाले लोग इसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और इसका यूजरबेस फेसबुक की तुलना में बहुत छोटा है. फेसबुक विज्ञापनों से कमाई करता है और डेटा विश्लेषण पर आधारित विज्ञापन रणनीतियां अपनाता है. जबकि ट्रुथ सोशल इसकी कमाई के मॉडल पर अभी भी काम चल रहा है और यह मुख्य रूप से निवेशकों व डोनेशन पर निर्भर है..

Advertisements
Advertisement