प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के दरभंगा में AIIMS अस्पताल का शिलान्यास किया. इसके अलावा वह बिहार में करीब 12,100 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया. भागलपुर में स्वास्थ्य संबंधी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी 1260 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाले AIIMS की आधारशिला रखी. इसमें एक सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल/आयुष ब्लॉक, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, रैन बसेरा और आवासीय सुविधाएं होंगी. यह बिहार और आसपास के लोगों को बढ़िया स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा.
परियोजनाओं का विशेष ध्यान सड़क और रेल दोनों क्षेत्रों में नई परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है. प्रधानमंत्री ने बिहार में लगभग 5,070 करोड़ रुपये की लागत वाली कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. उन्होंने NH-327E के चार लेन वाले गलगलिया-अररिया खंड का भी उद्घाटन किया. यह गलियारा पूर्वी-पश्चिमी गलियारे (NH-27) पर अररिया से पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल तक गलगलिया में एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा. उन्होंने NH-322 और NH-31 पर दो रेल ओवर ब्रिज (RoB) का भी उद्घाटन किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने बंधुगंज में NH-110 पर एक प्रमुख पुल का भी उद्घाटन किया, जो जहानाबाद को बिहारशरीफ से जोड़ेगा.
कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें रामनगर से रोसड़ा तक पक्की सड़क के साथ दो लेन की सड़क का निर्माण, बिहार-पश्चिम बंगाल सीमा से एनएच-131ए के मनिहारी खंड, हाजीपुर से महनार और मोहिउद्दीन नगर होते हुए बछवाड़ा, सरवन-चकाई खंड आदि शामिल हैं.
फोर लेन सड़क का भी शिलान्यास
पीएम मोदी ने एनएच-327ई पर रानीगंज बाईपास, एनएच-333ए पर कटोरिया, लखपुरा, बांका और पंजवारा बाईपास तथा एनएच-82 से एनएच-33 तक चार लेन की संपर्क सड़क का शिलान्यास ककिया. प्रधानमंत्री ने 1740 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. वे बिहार के औरंगाबाद जिले में चिरालापोथु से बाघा बिशुनपुर तक 220 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली सोननगर बाईपास रेलवे लाइन की आधारशिला रखेंगे.
रेलवे लाइन की रखेंगे आधारशिला
प्रधानमंत्री ने 1740 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. वे बिहार के औरंगाबाद जिले में चिरालापोथु से बाघा बिशुनपुर तक 220 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली सोननगर बाईपास रेलवे लाइन की आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी 1520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेलवे परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इनमें झंझारपुर-लौकाहा बाजार रेल खंड का आमान परिवर्तन, दरभंगा बाईपास रेलवे लाइन जो दरभंगा जंक्शन पर रेलवे यातायात की भीड़ को कम करेगी.