प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को घनतेरस के मौके पर गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को कई सौगातें दी हैं. प्रधानंमंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी 12,850 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली कई सरकारी योजनाओं का उद्घाटन किया और इसका लाभ आम आदमी को देने का ऐलान भी किया. स्वास्थ्य सुविधाओं को और ज्यादा बेहतर और आरामदायक बनाने और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकारी पोर्ट्ल का भी शुभारंभ किया.
प्रधानमंत्री ने यू-विन पोर्टल की शुरुआत भी की. इस पोर्टल के जरिए गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को लगने वाली सभी वैक्सीन का डाटा एक जगह रखा जा सकेगा.नवजात शिशु से लेकर 17 साल तक की उम्र तक हर बच्चे का वैक्सीनेशन रिकॉर्ड इस पोर्टल में होगा. इस पोर्टल से ये सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि सभी जरूरी वैक्सीनेशन समय पर मिल जाएं.
वैक्सीनेशन का रखा जाएगा रिकॉर्ड
यू-विन पोर्टल में कवर की गई वैक्सीनेशन्स में खसरा, रूबेला, डिप्थीरिया, न्यूमोकोकल निमोनिया, मेनिनजाइटिस और हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी, पर्टुसिस, पोलियो, रोटावायरस डायरिया और हेपेटाइटिस बी के कारण होने वाला निमोनिया जैसी सभी वैक्सीनेशन्स का रिकॉर्ड शामिल रहेगा. भारत के कुछ जिलों में, जापानी एन्सेफलाइटिस के लिए भी वैक्सीनेशन दी जाएगी. यह पोर्टल COVID-19 वैक्सीन मैनेजमेंट सिस्टम Co-WIN के आधार पर तैयार किया गया है. इस पोर्टल में रजिस्टर करने पर आपका और आपके बच्चे की वैक्सीनेशन का सारा ब्यौरा भी होगा. साथ ही इसमें वैक्सीनेशन के साथ वैक्सीनेशन लेने की तिथि और अगली ड्यू डेट का ब्यौरा भी मिल जाएगा.
कैसे काम करेगा ये पोर्टल
यू-विन पोर्टल में हर वैक्सीनेशन प्रोग्राम का रिकॉर्ड रखा जाएगा . इसमें क्यू-आर स्कैन के जरिए जो भी वैक्सीनेशन हुआ है उसका प्रमाणपत्र डिजिटल रूप से प्राप्त हो जाएगा. इस प्रमाणपत्र को आप कही से भी एक्सेस कर डाउनलोड कर पाएंगे. इसके लिए आपको यू-विन पोर्टल या मोबाइल ऐप के जरिए इस पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा.
पोर्टल के जरिए शेड्यूल होगी अलगी वैक्सीनेशन
यूविन पोर्टल की मदद से आप अपने आस-पास और पंसद के वैक्सीनेशन केंद्र का भी चयन कर सकेंगे. इसकी मदद से आप अपनी अगली वैक्सीनेशन की अपॉइटमेंट भी शेड्यूल कर सकेंगे. एक बार इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ये पोर्टल आपको अगली अपाइटमेंट या ड्यू वैक्सीनेशन के बारे में एसएमएस के जरिए अलर्ट भी भेजेगा, ताकि आपके बच्चे की कोई भी वैक्सीनेशन मिस न हो सके.