प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उनके (उपराष्ट्रपति) साथ अलग-अलग मुद्दों पर गहन चर्चा हुई. राधाकृष्णन ने 12 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ था.
इस चुनाव में सत्ता पक्ष से सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष से बी. सुदर्शन रेड्डी आमने-सामने थे. इस चुनाव में सीपी राधाकृष्णन को ऐतिहासिक जीत मिली. उन्होंने बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोट से हराया था. चुनाव में सीपी को 452 वोट मिले जबकि बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले. उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 98.2 फीसदी वोटिंग हुई थी.
राधाकृष्णन उत्कृष्ट राष्ट्रपति होंगे- पीएम मोदी
राधाकृष्णन की जीत के बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा था कि मुझे विश्वास है कि वे एक उत्कृष्ट राष्ट्रपति होंगे और हमारे संवैधानिक मूल्यों और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे. उनका जीवन सदैव समाज सेवा और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है. 17 अगस्त को बीजेपी ने सीपी राधाकृष्णन के नाम की घोषणा की थी.
उपराष्ट्रपति बनने से पहले सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल थे. इससे पहले वो झारखंड के भी राज्यपाल थे. 18 फरवरी 2023 से 30 जुलाई 2024 तक वो झारखंड के राज्यपाल रहे. कोयंबटूर से दो बार के सांसद (1998 and 1999) रहे हैं. उनका जन्म 20 अक्तूबर 1957 को तिरुप्पुर, तमिलनाडु में हुआ था. वे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे हैं.