बहरोड़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरित ऊर्जा से जुड़ी योजना के तहत किसानों से संवाद कार्यक्रम में नीमराना के समीपवर्ती ग्राम सानोली के धर्मेंद्र मेहता की विशेष सराहना की. पीएम मोदी ने किसानों के साथ ऊर्जा उत्पादन से जुड़ी चुनौतियों और उसके समाधान पर चर्चा करते हुए कहा कि किसान देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है और राजस्थान इसका सशक्त उदाहरण है.
संवाद के दौरान सानोली निवासी धर्मेंद्र मेहता ने भी अपनी बात रखी जिसे प्रधानमंत्री ने ध्यानपूर्वक सुना और किसानों के लिए और बेहतर प्रयास करने का आश्वासन दिया.
सानोली गांव में प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत हरित ऊर्जा का बड़ा विस्तार हुआ है.
- 18 जून 2021 को हिंदुस्तान का पहला 2 मेगावॉट का सोलर प्लांट यहां स्थापित हुआ.
- 28 जनवरी 2022 को दूसरा प्लांट पेहल मुंडावर में.
- 26 सितंबर 2024 को तीसरा प्लांट सानोली में.
वहीं 17 नवंबर 2024 को चौथे प्लांट का शिलान्यास मुख्यमंत्री भजनलाल ने किया. अब तक गांव में 14 मेगावॉट क्षमता के प्लांट स्थापित हो चुके हैं और आगे 36 मेगावॉट प्रस्तावित हैं. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संवाद के दौरान धर्मेंद्र मेहता की प्रशंसा से बहरोड़-नीमराना क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है. ग्रामीणों व किसानों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां दीं.