Left Banner
Right Banner

बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा PM मोदी ने उठाया, बैंकॉक में मोहम्मद यूनुस से क्या हुई बात?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश सरकार के अंतरिम सलाहकार मोहम्मद यूनुस के बीच थाईलैंड में BIMSTEC समिट से इतर द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या-क्या बातचीत हुई. इसे लेकर विदेश मंत्रालय ने विस्तृत जानकारी दी है.

भारत सरकार के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के जो हालात हैं, उस मुद्दे को उठाया गया है. पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस के साथ मुलाकात में इस मुद्दे को खुलकर उठाया है. उन्होंने गहरी चिंता जताई है. पीएम ने आशा जताई है कि बांग्लादेश सरकार करेगी और अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाएगी.

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने लोकतांत्रिक, स्थाई, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और अधिक समावेशी बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने बांग्लादेश के साथ अधिक सकारात्मक और निर्णायक संबंध स्थापित करने की भारत की इच्छा से भी यूनुस को वाकिफ कराया. इस दौरान शेख हसीना के मुद्दे पर भी चर्चा की गई.

Advertisements
Advertisement