Left Banner
Right Banner

राष्ट्रपति भवन पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की महत्वपूर्ण मुलाकात..

फ्रांस और अमेरिका की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (14फरवरी) को वापस दिल्ली लौटे. वहीं रविवार (16 फरवरी को) पीएम राष्ट्रपति भवन पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान पीएम ने राष्ट्रपति को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और यात्रा के बारे में जानकारी दी. दोनों की मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसे राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं हैं.

प्रधानमंत्री मोदी का फ्रांस और अमेरिका दौरा काफी सफल रहा. उन्होंने फ्रांस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की वहीं अमेरिका में उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. अमेरिका के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप से पीएम की यह पहली मुलाकात थी. व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं की बैठक हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने गले मिलकर एक दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों नेताओं के बीच उच्चस्तरीय द्विपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें व्यापार, रक्षा, सुरक्षा, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने किया PM मोदी का स्वागत

वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. पीएम ने मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की. इसके बाद दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय चर्चा भी की. दोनों देशों ने 10 एमओयू/समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. इनमें – कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर भारत-फ्रांस घोषणापत्र, भारत-फ्रांस इनोवेशन ईयर के लिए 2026 के लिए लोगो की लॉन्चिंग, फ्रांसीसी स्टार्ट-अप इनक्यूबेटर स्टेशन एफ में 10 भारतीय स्टार्ट-अप की मेजबानी के लिए समझौता आदि शामिल हैं.

इन लोगों से भी पीएम मोदी ने की मुलाकात

इसके अलावा पीएम मोदी ने अमेरिका के NSA माइकल वाल्ट्ज, राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड, एलन मस्क, विवेक रामास्वामी समेत कई अधिकारियों और व्यापारिक नेताओं के साथ भी बातचीत की. कारोबारी एलन मस्क अपने परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे. इस दौरा्न पीएम ने मस्क के बच्चों को गिफ्त भी दिए.

Advertisements
Advertisement