ऑस्ट्रिया में हुआ PM मोदी का जोरदार स्वागत, वियना पहुंचते ही चांसलर कार्ल नेहमर ने लगाया गले और खींची सेल्फी

रूस की यात्रा खत्म कर सीधे यूरीपीय देश ऑस्ट्रिया पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां भी भव्य स्वागत हुआ. यूरोपीय देश में प्रधानमंत्री का रेड कार्पेट के साथ वेलकम किया गया. ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शालेनबर्ग खुद पीएम मोदी की अगवानी करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे.

पीएम मोदी का स्वागत करने के बाद अलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने ट्वीट कर कहा,’भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑस्ट्रिया की ऐतिहासिक यात्रा पर हार्दिक स्वागत है. हमारे राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ है. हमारे देशों के बीच साझेदारी वैश्विक सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि के लिए संयुक्त प्रतिबद्धता पर आधारित है.’

एयरपोर्ट से पीएम मोदी सीधे ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना के होटल रिट्ज-कार्लटन पहुंचे. यहां प्रवासी भारतीयों ने उनका अभिवादन किया. होटल पहुंचने पर ऑस्ट्रियाई कलाकारों ने प्रधानमंत्री मोदी के वंदे मातरम के साथ स्वागत किया.

ऑस्ट्रिया पहुंचे पीएम मोदी से वहां के चांसलर कार्ल नेहमर ने मुलाकात की. उन्होंने पीएम मोदी के साथ सेल्फी पोस्ट करते हुए कहा,’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वियना में आपका स्वागत है. ऑस्ट्रिया में आपका स्वागत करना खुशी और सम्मान की बात है. ऑस्ट्रिया और भारत मित्र और साझेदार हैं. मैं आपकी यात्रा के दौरान हमारी राजनीतिक और आर्थिक चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूं!’

चांसलर कार्ल नेहमर के ट्वीट को पीएम मोदी ने रिट्वीट करते हुए कहा,’चांसलर कार्ल नेहमर, वियना में आपसे मिलकर खुशी हुई. भारत-ऑस्ट्रिया की दोस्ती मजबूत है और आने वाले समय में यह और भी मजबूत होगी. आपके गर्मजोशी के साथ स्वागत के लिए धन्यवाद. मैं हमारी चर्चाओं का इंतजार कर रहा हूं. हमारे देश वैश्विक भलाई के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे.’

Advertisements
Advertisement