5 देशों की यात्रा से लौटे पीएम मोदी, BJP ने बताईं 3 उपलब्धियां, घाना और नामीबिया का दौरा इसलिए अहम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 देशों की यात्रा करके वापस लौटे हैं. इसी मौके पर बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पीएम की इस विदेश यात्रा से भारत को क्या उपलब्धियां हासिल हुई.

Advertisement

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, पीएम की इन देशों के इस सफल दौरे के बाद तीन मुख्य बातें सामने आई हैं. प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स में आतंकवाद के मुद्दे को स्पष्ट और ठोस रूप से रखा. बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा, पीएम ने कहा कि आतंक के अपराधियों और आतंक के पीड़ितों को एक समान नहीं माना जा सकता.

घाना और नामीबिया का दौरा क्यों अहम?

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, इसके अलावा, घाना और नामीबिया जैसे देश, जो यूरेनियम, तांबा, लिथियम जैसी धातुओं जैसे खनिजों और धातुओं से समृद्ध हैं. उनके साथ भारत ने एक ऐसा समझौता किया है जो भविष्य के लिए बेहद जरूरी है. यह हमें इन महत्वपूर्ण खनिजों और महत्वपूर्ण धातुओं के मामले में किसी एक देश पर ज्यादा निर्भरता से बचने में मदद करता है. इसलिए, यह हमारे आर्थिक पक्ष के लिए भी जरूरी है.

 

क्या-क्या उपलब्धियां हुई हासिल

त्रिवेदी ने कहा, पीएम मोदी एक लंबी विदेश यात्रा कर वापस लौटे हैं. इस दौरान कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल हुई:

  1. आतंकवाद पर भारत के पक्ष को सभी देशों ने स्वीकारा.
  2. भारत की अर्थव्यवस्था जो चौथी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है. इस क्रम में बहुत सारे खनिज घाना और नामीबिया में उपलब्ध है, जिनसे हमारे बेहतर संबंध बने हैं.
  3. भारतीय मूल के लोगों और भारत के बीच संबंध अब पहले से बहुत ज्यादा गहरे और मजबूत हुए हैं. त्रिनिदाद और टोबेगो के साथ संबंध एक नई ऊंचाई पर पहुंचना एक बड़ी सफलता है.
  4. पीएम को चार देशों ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया.
  5. इसके साथ ही पीएम अब तक 27 देशों के उच्चतम नागरिक सम्मान पा चुके हैं.
  6. पीएम अब तक 17 देशों के पार्लियामेंट को संबोधित कर चुके हैं.
  7. 27 सर्वोच्च नागरिक सम्मान ये विश्व के आकाश पर भारत की उभरती हुई शक्ति, स्वीकार्यता का प्रतीक है.
  8. भारत एक मात्र देश है जो ब्रिक्स और क्वाड दोनों में सदस्य है.
  9. भारत की विदेश नीति आज बहुत आगे जा चुकी है.
  10. मल्टी पोलर वर्ल्ड की तरफ आज राजनीति आगे बढ़ गई है. भारत पूरे वैश्विक परिदृश्य में पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में उभर रहा हैय

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, रणनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से, प्रधानमंत्री की इस यात्रा ने अफ्रीकी और दक्षिणी देशों के सहयोग से, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की भूमिका में एक नए युग की शुरुआत की है. इससे पहले, अर्जेंटीना के साथ और यहां तक कि मेक्सिको की पिछली यात्राओं के दौरान भी, वैश्विक दक्षिण के साथ तालमेल बिठाने और जुड़ने की हमारी रणनीति नई ऊंचाइयों पर पहुंची है.

पीएम ने की 5 देशों की यात्रा

पीएम मोदी ने पांच देशों की यात्रा में की. उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत घाना से की थी. इसी के बाद वो त्रिनिदाद और टोबैगो गए. फिर अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा किया. इस यात्रा के दौरान पीएम ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी शामिल हुए.

Advertisements