Left Banner
Right Banner

VIDEO: PM मोदी बोले- शहजादे ने अडानी-अंबानी को गाली देना बंद किया, बताएं क्या डील हुई, कितना पैसा पहुंचा, क्या टेंपो भरकर माल पहुंचा

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से चुनाव का ऐलान हुआ है तबसे उन्होंने अंबानी और अडानी पर बोलना बंद कर दिया है. अब यह बताएं कि आज ऐसा क्या सौदा हुआ है, जो अंबानी अडानी को गाली देना बंद कर दिया. जरूर दाल में कुछ काला है.

तेलंगाना के करीमनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा में कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (BRS) पर जमकर हमला बोला है. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने राहुल के उन बयानों का जिक्र किया है जिसमें वह आए दिन बिजनेसमैन गौतम अडानी और मुकेश अंबानी पर हमले करते रहे हैं. पीएम ने सवाल पूछा है कि इस चुनाव में राहुल गांधी ने अंबानी-अडानी का नाम लेना क्यों बंद कर दिया? पीएम का कहना कि जरूर कुछ न कुछ दाल में काला है.

https://twitter.com/ANI/status/1788083349132619807?t=i5M5TvfhGw19CCNifFnk5A&s=19

पीएम ने कहा, ‘जब से उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हुआ तबसे एक नई माला जपना शुरू किया. 5 उद्योगपति फिर धीरे धीरे अंबानी-अडानी कहने लगे, लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है तबसे अंबानी और अडानी बोलना बंद कर दिया है. मैं आज तेलगाना की धरती से पूछना चाहता हूं कि जरा ये शहजादे घोषित करें इस चुनाव में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है. काले धन के कितने बोरे पैसे मारे हैं, क्या टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं? क्या सौदा हुआ है? अब रातों-रात गाली देना बंद हो गया. जरूर दाल में काला है. 5 साल गाली देने के बाद अचानक से गाली देना बंद कर दिया है. मतलब कोई न कोई चोरी का माल टेंपो भरकर पाया है. यह जवाब देश को देना होगा.’

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने पूरे शासनकाल में हमारे लोगों की क्षमता को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया. कांग्रेस ने हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया, कृषि और कपड़ा क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया. कांग्रेस ही देश में समस्याओं की सबसे बड़ी जननी है. बीजेपी ‘राष्ट्र-प्रथम’ सिद्धांत में विश्वास करती है, लेकिन दूसरी ओर, कांग्रेस और बीआरएस तेलंगाना में ‘परिवार-प्रथम’ सिद्धांत पर काम करती है.

Advertisements
Advertisement