Vayam Bharat

PM मोदी ने की ICU में भर्ती प्रताप सारंगी-मुकेश राजपूत से बात, दोनों सांसदों ने राहुल गांधी पर धक्का देने का लगाया आरोप

भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद प्रताप सारंगी चोटिल और मुकेश राजपूत हो गए हैं. बीजेपी सांसद सांरगी का दावा है कि राहुल गांधी के धक्के से वह चोटिल हुए हैं. उन्हें फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीजेपी इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा सकती है. सारंगी ने कहा कि मैं सीढ़ियों पर खड़ा था. राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वो सांसद मेरे ऊपर गिर गए, जिससे मैं गिर गया और चोट लग गई.

Advertisement

इस घटनाक्रम से जुड़े तमाम अपडेट यहां पढ़ें:-

– केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि संसद की मर्यादाओं से राहुल गांधी और कांग्रेस का कोई लगाव नहीं है. हमारे दो सांसदों को घायल किया गया. क्या ये संसद में काम करने का तरीका है?

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों घायल बीजेपी सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से बात की और उनका हालचाल जाना.

– रामनोहर लोहिया अस्पताल में प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मर्यादाओं की धज्जियां उड़ाई गई हैं. राहुल गांधी की गुंडागर्दी का ऐसा दूसरा उदाहरण नहीं मिलेगा. मुझे समझ नहीं आता कि राहुल गांधी को गुंडागर्दी करके मिलेगा क्या? अब ऐसे सांसदों को पीटा जाएगा. ऐसा आचरण आज तक भारत के संसदीय इतिहास में देखने को नहीं मिला.

– इस धक्कामुक्की पर कांग्रेस सांसदों ने स्पीकर से शिकायत की है. राहुल गांधी से बीजेपी सांसदों की धक्का-मुक्की की शिकायत की गई है. कहा गया है कि बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी से धक्का-मुक्की की.

– केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रह्लाद जोशी राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंच गए हैं. प्रताप सांरगी का हालचाल जानने दोनों अस्पताल पहुंच गए हैं.

– संसद परिसर में बीजेपी सांसद से धक्का-मुक्की की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे दी गई है.

– बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचकर प्रताप सारंगी का हालचाल जाना. अस्पताल से आने के बाद पात्रा ने बताया कि फिलहाल प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत आईसीयू में हैं. दोनों का बहुत खून बह गया है. उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

– केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी सामंतवादी हैं. सामंतवादी राहुल ने धक्का दिया. ये देश उनकी जागीर नहीं है. ये परिवार करना क्या चाहता है.

 

– केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद परिसर में धक्का मुक्की को लेकर राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी से सवाल करना चाहता हूं कि ये शारीरिक ताकत का प्रदर्शन करने की जगह नहीं है. अगर सब लोग अपनी ताकत का प्रदर्शन करने लगेंगे तो संसद कैसे चलेगी? पहलवानी दिखाने का क्या मतलब है? ये कराटे या कुंगफू की जगह नहीं है. ये किसी राजा की निजी संपत्ति नहीं है बल्कि लोकतंत्र का मंदिर है. यह स्मार्टनेस दिखाने की जगह नहीं है. संसद कोई कुश्ती का मंच नहीं है. राहुल ने शारीरिक ताकत दिखाई है. ये बॉक्सिंग का अखाड़ा नहीं है. मैं राहुल गांधी का धिक्कार करता हूं.

 

– केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि संसद कोई कुश्ती का मंच नहीं है. राहुल गांधी को सांसदों के खिलाफ अपनी ताकत का प्रदर्शन नहीं करना चाहिए.

– सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रताप सारंगी मामले में बीजेपी प्रोटेस्ट के वीडियो खंगाल रही है. धक्के के आरोप को वेरिफाई करने के लिए अगर राहुल द्वारा बीजेपी सांसद को धक्का देने का वीडियो मिलता है तो बीजेपी राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज करा सकती है.

– केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी और कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल राम मनोहर लोहिया अस्पताल जा रहे हैं. प्रताप सिंह सारंगी का हाल-चाल जानने मंत्री अस्पताल पहुंच रहे हैं.

Advertisements