25 सितंबर को बांसवाड़ा आएंगे पीएम मोदी, 50 हजार करोड़ के न्यूक्लियर प्रोजेक्ट से आदिवासी क्षेत्रों को मिलेगा विकास और रोजगार

बांसवाड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को बांसवाड़ा पहुंचेंगे.उनके दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं. राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ आज शाम बांसवाड़ा पहुंचकर दौरे और सभा स्थल का जायजा लेंगे और प्रेस वार्ता करेंगे.

पीएम मोदी नवरात्र के अवसर पर मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन कर सकते हैं. इस दौरान 50 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले 2800 मेगावाट न्यूक्लियर पावर प्लांट का शिलान्यास होगा, जिससे बांसवाड़ा, डूंगरपुर और अन्य अनुसूचित क्षेत्रों में रोजगार, उद्योग और बुनियादी ढांचे का विकास होगा.

जिला भाजपा अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी ने बताया कि पीएम मोदी के दौरे से बांसवाड़ा और डूंगरपुर जैसे पिछड़े और अनुसूचित क्षेत्र नई ऊर्जा और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे.

बांसवाड़ा में वीवीआईपी मूवमेंट और सुरक्षा व्यवस्था भी तेज कर दी गई है.

Advertisements
Advertisement