Vayam Bharat

‘आप-दा वाले कह रहे फिर आएंगे… लोग कह रहे हैं ये फिर खाएंगे’, दिल्ली के बूथ कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी

दिल्ली चुनाव में लगे कार्यकर्ताओं और पार्टी के पदाधिकारियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से संवाद किया. पीएम मोदी का ये संवाद ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत संपन्न हुआ. इस दौरान उन्होंने कहा, “‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ केवल एक कार्यक्रम नहीं है. ये भाजपा की जीवंतता, भाजपा की जड़ों की ताकत और जिन जड़ों से भाजपा का विस्तार हुआ है, उसके मूल में आप सब कार्यकर्ताओं ने जिसे अपना जीवन मंत्र बनाया है, वो है ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’.”

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ता की क्या ताकत है, ये किसी से छुपा नहीं है. इस बार आपने दिल्ली के हजारों बूथ जीते, तब जाकर सातों सीटों पर भाजपा विजयी हुई है.

‘भाजपा को प्रचंड विजय…’

पीएम मोदी ने कहा, “मुझे पक्का विश्वास है कि दिल्ली में ये जो संगठन की ताकत है, हर बूथ पर तीन-तीन, चार-चार पीढ़ी के कार्यकर्ता हैं, यही शक्ति इस बार विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को प्रचंड विजय दिलाएगी. मुझे विश्वास है कि अपने-अपने बूथ पर आप जो मेहनत कर रहे हैं, उसके चलते आप भारी विजय प्राप्त करने ही वाले हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की जीत पक्की करने के लिए दिल्ली की जनता पक्के निर्णय के साथ निकल पड़ी है. साथियों, आपको 5 फरवरी को दिल्ली के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पोलिंग बूथ तक पहुंचाना है. ठंड कितनी ही क्यों न हो, हमें सुबह से ही मतदान की तीव्रता को बढ़ाना है.

‘दिल्ली वालों के साथ विश्वासघात…’

नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा, “दिल्ली को AAP-दा ने जिन मुसीबतों और संकटों में डाला हुआ है, हमें दिल्ली को उनसे मुक्त कराना है. जब ऐसा होगा, तभी दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने का संकल्प सिद्ध हो पाएगा.”

पीएम मोदी ने कहा, “लोग कांग्रेस और AAP-दा वालों से ऊब चुके हैं, उन्होंने दिल्ली के लोगों के साथ विश्वासघात किया है. आपदा वाले रोज नई घोषणा कर रहे हैं. आपदा वाले हार रहे हैं इसलिए रोज घोषणा कर रहे है. आम आदमी पार्टी ने 10 साल तक गरीबों को देखा नहीं और अब झूठे वादे फिर से कर रहे हैं. शीशमहल बनाने पर ध्यान दिया, मौज मस्ती पर ध्यान था, गरीबों पर ध्यान नहीं था. आप-दा वाले कह रहे फिर आएंगे, लोग कह रहे हैं ये फिर खाएंगे.”

Advertisements