प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम केरल पहुंचे, जहां वह आज विझिंजम इंटरनेशनल सीपोर्ट के कमीशनिंग समारोह में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी गुरुवार को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के तकनीकी क्षेत्र में उतरे और राजभवन की ओर जाते हुए सड़क के किनारे जमा बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन, और तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट के बाहर मौजूद भीड़ ने “भारत माता की जय” और “नरेंद्र मोदी की जय” के नारे भी लगाए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
थरूर की पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शशि थरूर ने लिखा, ‘दिल्ली एयरपोर्ट पर देरी के बावजूद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेरे निर्वाचन क्षेत्र में पहुंचने पर मैं उनका स्वागत करने के लिए समय पर तिरुवनंतपुरम पहुंचने में कामयाब रहा. विझिंजम बंदरगाह के आधिकारिक रूप से चालू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, एक ऐसी परियोजना जिसकी शुरुआत से ही मैं इससे जुड़ा रहा हूं, इस पर मुझे गर्व है.’
पोर्ट की विशेषताएं
विझिंजम पोर्ट के कमीशनिंग से केरल को वैश्विक समुद्री मानचित्र पर प्रमुख स्थान मिलने की उम्मीद है. यह बंदरगाह भारत के अंतरराष्ट्रीय व्यापार और शिपिंग में भूमिका को बदलने वाला साबित हो सकता है.
यह गहरे समुद्र वाला बंदरगाह अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) द्वारा विकसित किया गया है, जो कि भारत का सबसे बड़ा पोर्ट डेवलपर है. यह परियोजना पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत करीब 8,867 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की गई. एक सफल ट्रायल रन के बाद 4 दिसंबर 2023 को इस पोर्ट को कमर्शियल कमीशनिंग सर्टिफिकेट मिला था.