जन्मदिन पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना है मकसद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन इस बार भी बेहद खास तरीके से मनाने की तैयारी की जा रही है. बीजेपी ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने का फैसला किया है. इस दौरान देशभर में तमाम आयोजन किए जाएंगे. इसी कड़ी में पीएम मोदी अपने जन्मदिन ( 17 सितंबर ) के मौके पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ करेंगे. जिसका मकसद पूरे देश में महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना है.

Advertisement1

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2025 को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ करेंगे. इस पहल का उद्देश्य पूरे भारत में महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना, बेहतर पहुंच, गुणवत्तापूर्ण देखभाल और जागरूकता सुनिश्चित करना है’.

75,000 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे

नड्डा ने बताया कि इस राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं में 75,000 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि ये शिविर महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए हैं. जहां उन्हें सभी आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएंगे, जो सरकार के समावेशी स्वास्थ्य सेवा के दृष्टिकोण का समर्थन करते हैं.

 

आंगनवाड़ियों में पोषण माह मनाया जाएगा

इसके आगे मंत्री ने कहा कि इसके अलावा, पोषण, स्वास्थ्य जागरूकता और समग्र कल्याण को बढ़ावा देने के लिए सभी आंगनवाड़ियों में पोषण माह मनाया जाएगा. इन सभी उपायों का उद्देश्य देश भर में स्वस्थ परिवारों और सशक्त समुदायों का निर्माण करना है.

 

जेपी नड्डा ने की अपील

बीजेपी अध्यक्ष ने भी निजी अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा हितधारकों से अपील की कि वो आगे आएं और इस जनभागीदारी अभियान का अभिन्न अंग बनें. नड्डा ने अपनी पोस्ट में कहा ‘भारत प्रथम को अपनी प्रेरणा मानते हुए, आइए हम विकसित भारत के लिए अपने सामूहिक प्रयासों को मजबूत करें’.

 

बीजेपी द्वारा पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित होने वाला सेवा पखवाड़ा न केवल स्वास्थ्य और विकास योजनाओं के लिहाज स अहम है, बल्कि यह एक राजनीतिक संदेश भी है. यह आयोजन दिखाता है कि सरकार विकास और जनता की भलाई को प्राथमिकता देती है.

Advertisements
Advertisement