प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते राजस्थान के बीकानेर के दौरे पर रहेंगे. पाकिस्तान के साथ तनाव के पीएम मोदी 22 मई को बीकानेर के नाल हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. इसके बाद वह बीकानेर से 20 किलोमीटर दूर पलाना में रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. यह अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बनाई गई है. पीएम मोदी देशनोक से इस योजना के तहत देशभर में कई आधुनिक रेलवे स्टेशनों का भी लोकार्पण करेंगे.
पीएम मोदी बीकानेर के अपने दौरे पर रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन और नए बनने वाले रेलवे स्टेशन का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा, पीएम मोदी का पलाना में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है. पीएम के दौरे को लेकर राजस्थान सरकार और जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. पीएम के दौरे से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी बीकानेर में समिझा व्यवस्था का मुआयना करेंगे.
सीएम और कानून मंत्री लेंगे तैयारियों का जायजा
पीएम मोदी के बीकानेर दौरे से पहले शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर पहुंचेंगे. जहां दोनों की ओर से बीकानेर में प्रधानमंत्री के दौरे से पूर्व तैयारियों का जायजा लिया जाएगा. वही, आज बीकानेर के जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने देशनोक जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है.
पीएम केल दौरे से बीकानेर को मिलेगी नई गति
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ22 मई को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी देशनोक पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी देशनोक में स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन भी करेंगे. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर के डबवाली, गोगामेड़ी और लालगढ़ के रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया गया है. पीएम मोदी के इस दौरे से बीकानेर को एक नई गति मिलेगी.
इससे पहले 17 दिसंबर को राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भाग लिया था. इस दौरान उन्होंने राजस्थान में 46,300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था.