प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। विधानसभा के मुख्य समिति कक्ष में मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक शुरू हुई। जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा मौजूद रहे।
इस बैठक में मंत्री केदार कश्यप और ओपी चौधरी के साथ-साथ राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी और कई विभागों के सचिव भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री की यात्रा से जुड़े सुरक्षा प्रबंध, कार्यक्रमों का समय-निर्धारण और लोकार्पण आयोजनों पर विस्तार से चर्चा हुई।
पीएम मोदी 31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचेंगे। वे राजधानी में नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे, जो छत्तीसगढ़ की राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियों का नया केंद्र बनने जा रहा है।
आदिवासी संग्रहालय का भी लोकार्पण करेंगे
इसके अलावा प्रधानमंत्री आदिवासी संस्कृति और विरासत को समर्पित “आदिवासी संग्रहालय” का भी लोकार्पण करेंगे। इसे प्रदेश के आदिवासी समाज की धरोहर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी अपने दौरे में छत्तीसगढ़ को कई बड़ी विकास सौगातें भी देंगे। इनमें बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क परियोजनाओं से जुड़े कार्य शामिल होंगे। सरकार का दावा है कि इन परियोजनाओं से प्रदेश की अर्थव्यवस्था और रोजगार के अवसरों में बड़ा बदलाव आएगा।
इस बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान सुरक्षा, यातायात और प्रोटोकॉल व्यवस्था में किसी तरह की कमी न रहे। पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले इसे जनता तक सीधा संदेश पहुंचाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।