पीएम मोदी अगले हफ्ते जाएंगे सऊदी अरब, विदेश सचिव बोले- रिश्तों को मिलेगी नई मजबूती…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह 22 और 23 अप्रैल 2025 को सऊदी अरब की यात्रा पर जाएंगे. इसकी जानकारी विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दी. उन्होंने इस यात्रा को भारत के लिए बेहद अहम बताया है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा इसलिए भी खास है क्योंकि सऊदी अरब भारत का एक अहम रणनीतिक साझेदार है.

Advertisement

विक्रम मिस्री ने कहा कि सऊदी अरब में भारतीय प्रवासियों की बहुत बड़ी संख्या रहती है, जो संभवतः दुनिया में किसी भी देश में दूसरी सबसे बड़ी भारतीय प्रवासी आबादी है. उन्होंने आगे कहा कि सऊदी अरब इस्लामी दुनिया में एक अग्रणी आवाज है और आज के समय में क्षेत्रीय विकास में भी इसकी भूमिका लगातार बढ़ रही है. प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा मजबूत संबंधों को और गहरा करने का एक बेहतरीन अवसर है.

विदेश सचिव ने यह भी बताया कि पीएम मोदी की ये यात्रा सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस के बीच बहुत ही सम्मान से भरा रिश्ता है, जिसका सीधा लाभ भारत-सऊदी संबंधों को मिलता रहा है. यह यात्रा ऊर्जा, निवेश, सुरक्षा, और क्षेत्रीय सहयोग जैसे अहम क्षेत्रों में साझेदारी को और आगे ले जाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है.

प्रधानमंत्री का यह दौरा जेद्दाह शहर में होगा, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा और वे क्राउन प्रिंस के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इस दौरान दोनों नेता रणनीतिक साझेदारी परिषद (Strategic Partnership Council) की दूसरी बैठक की संयुक्त अध्यक्षता करेंगे.

Advertisements