प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. पीएम बनने के बाद से अपने निर्वाचन क्षेत्र का यह 50वां दौरा है. उनका विमान सुबह 9:30 से 9:45 बजे के बीच लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड होगा. यहां से वह हेलीकॉप्टर में सवार होकर सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीगंज पहुंचेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में 50 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
पीएम मोदी हर बार की तरह इस बार भी काशी वासियों समेत पूर्वांचल क्षेत्र को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. वह 1629.13 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और 2255.05 करोड़ की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस तरह वह कुल 3884.18 करोड़ रुपये लागत की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पूरे भारत में जियोग्राफिकल इंडिकेशन (Geographical Indication) या जीआई टैगिंग के मामले में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है. अकेले वाराणसी क्षेत्र इस मामले में प्रथम स्थान पर है. भारत सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश को 21 जीआई सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं. इनमें से तीन संस्थाओं को पीएम मोदी के हाथों स्टेज पर यह सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इसके अलावा यूपी में आयुष्मान योजना के 70 वर्ष से ऊपर के लाभार्थी सबसे ज्यादा वाराणसी के हैं. इनमें से 3 बुजुर्गों को सांकेतिक तौर पर पीएम मोदी के हाथों आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा.
यूपी की सभी डेयरी में दूध सप्लाई करने वालों को पीएम मोदी के हाथों 101 करोड़ रुपये का बोनस भी प्रदान किया जाएगा. जनसभा को संबोधित करने और वाराणसी में लगभग तीन घंटे बिताने के बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से वापस लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर यहां से अपने विशेष विमान में सवार होकर दिल्ली लौटेंगे.
पीएम मोदी इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
1. जल जीवन मिशन के अंतर्गत 130 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का निर्माण (उ०प्र० जल निगम ग्रामीण) 345.12 करोड़
2. उमरहा से अटेसुवा तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (लोक निर्माण विभाग) 43.85 करोड़
3. बाबतपुर से जमालापुर तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (लोक निर्माण विभाग) 32.73 करोड़
4. वाराणसी-अदोही मार्ग से सेवापुरी ब्लाक तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य (लोक निर्माण विभाग) 21.98 करोड़
5. रामनगर-पंचवटी तिराहा से एनएच-19 तक किला कटरिया सड़क मार्ग का सुदृढीकरण कार्य (लोक निर्माण विभाग) 5.79 करो
6. वाराणसी पुलिस लाइन परिसर में ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण कार्य (गृह) 24.96 करोड़
7. पीएसी रामनगर परिसर में सुरक्षाकर्मी बैरक का निर्माण कार्य (गृह) 10.02 करोड़
8. वाराणसी नगर के 06 वार्डों का सौन्दर्गीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य (पर्यटन) 27.33 करोड़
9. वाराणसी में सामने घाट का पुनर्विकास कार्य (पर्यटन) 10.55 करोड़
10. रामनगर, वाराणसी में शास्त्री घाट का पुनर्विकास कार्य (पर्यटन) 10.55 करोड़
11. रोहनिया में माण्डवी तालाब का पर्यटन विकास कार्य (पर्यटन) 4.18 करोड़
12. राजकीय पॉलिटेक्निक, ग्राम कुरु, पिंडरा का निर्माण कार्य (प्राविधिक शिक्षा) 10.60 करोड़
13. सरदार वल्लभभाई पटेल राजकीय महाविद्यालय, ग्राम-बरकी, सेवापुरी का निर्माण कार्य (उच्च शिक्षा)
7.60 करोड़
14. वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र में 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य (महिला एवं बाल विकास) 12.00 करोड़
15. वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र में 356 पुस्तकालयों का स्थापना कार्य (बेसिक शिक्षा) 7.12 करोड़
16. वाराणसी शहर में महत्वपूर्ण स्थलों पर स्कल्पचर स्थापित किये जाने का कार्य (वाराणसी विकास प्राधिकरण) 9.34 करोड़
17. 400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनै, साहूपुरी, चंदौली (यूपीटीसीएल) 493.97 करोड़
18. 400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनें, मछलीशहर जौनपुर (यूपीटीसीएल) 428.74 करोड़
19. 400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइन, भदौरा गाजीपुर (यूपीटीसीएल) 122.70 करोड़
पीएम मोदी इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
1. लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट वाराणसी के समीप एनएच-31 पर अंडर पास टनल का निर्माण ( एन०एच०ए०आई०) 652.64 करोड़
2. वाराणसी में विद्युत तंत्र प्रणाली के उन्नयन व आधुनिकीकरण के कार्य (विद्युत) 584.41करोड़