प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 29 अगस्त से 1 सितंबर तक विदेश दौरे पर रहेंगे. जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर पीएम मोदी 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 29-30 अगस्त 2025 तक जापान की यात्रा करेंगे. यह प्रधानमंत्री की जापान की 8वीं यात्रा और प्रधानमंत्री इशिबा के साथ पहली शिखर बैठक होगी. इसके बाद 31 अगस्त से 1 सितंबर तक पीएम मोदी चीन के दौरे पर रहेंगे.
जापान की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और शिगेरु इशिबा भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे. इसमें रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसे अहम मुद्दे शामिल हैं. इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर चर्चा भी होगी. दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे मैत्रीपूर्ण संबंधों को ये यात्रा और गहरा करेगी.
कई नेताओं के साथ हो सकती हैं द्विपक्षीय बैठकें
विदेश यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी चीन पहुंचेंगे. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं.
7 साल बाद चीन दौरे पर जा रहे हैं पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये चीन दौरा 7 साल बाद होगा. इससे पहले साल 2018 में प्रधानमंत्री मोदी किंगदाओ में हुए शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए चीन गए थे. अब होने वाला दौरा ऐसे समय हो रहा है जब भारत और चीन दोनों एक-दूसरे के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी की ये यात्रा इन संबंधों को नई उड़ान दे सकती है.
शंघाई सहयोग संगठन लीडर समिट
शंघाई सहयोग संगठन तियानजिन शिखर सम्मेलन-2025 की 25वीं राष्ट्राध्यक्ष परिषद बैठक है. जो 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक चीन के तियानजिन में होगी. ये पांचवीं बार है जब चीन सालाना शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है.