डूंगरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बांसवाड़ा जिले के दौरे पर रहें. अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जहां बांसवाड़ा में परमाणु बिजली घर की आधारशिला रखी. वहीं, इसके साथ प्रदेशवासियों को विकास की कई सौगाते दी. जिसमें डूंगरपुर जिले के चिखली में माही नदी पर 134 करोड़ की लागत से बने संगमेश्वर पुल का लोकार्पण के साथ कई अन्य सौगातें भी शामिल है. राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बांसवाड़ा जिले के नापला में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण वर्चुअल माध्यम से पूरे प्रदेश में किया गया. वहीं, जिला स्तरीय कार्यक्रम विजया राजे सिंधिया ऑडिटोरियम डूंगरपुर में किया गया.

134.01 करोड़ की लागत से निर्मित संगमेश्वर गोविंद गुरु सेतु पुल की मिली सौगात
गुजरात से सटे डूंगरपुर जिले के चिखली ग्राम पंचायत के बेडूआ गांव में माही-अनास ओर जाखम नदियों के त्रिवेणी संगम संगमेश्वर ओर बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी के बीच सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान सरकार की ओर से हैंगिंग ब्रिज का काम करवाया गया है.
चीखली-आनंदपुरी सडक पर संगमेश्वर में माही नदी पर उच्च स्तरीय पुल बना है, जो प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा हैंगिंग ब्रिज है जिसकी कूल लम्बाई 1.925 किलोमीटर लंबा है. इसके लिए स्वीकृत राशि में से सीआरएफ मद से 99.16 करोड़ एवं एसआरएफ से 34.85 करोड़ रुपए है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांसवाड़ा जिले के दौरे के दौरान इसका लोकार्पण किया.
सफर होगा आसान, दूरियां होगी कम
इस पुल के शुरू होने से चिखली से बेडुवा की दूरी 4 किमी और बेडुवा से आनंदपुरी की दूरी 4 किमी होगी. आनंदपुरी से मानगढ़ की दूरी 8 किलोमीटर है. ऐसे में इस पुल के बन जाने से चिखली से मानगढ़ की दूरी केवल 16 किलोमीटर ही रह जाएगी. वर्तमान में चिखली से सागवाड़ा, परतापुर होकर मानगढ़ जाने के लिए 115 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है. पुल के शुरू होने के बाद डूंगरपुर व बांसवाडा के लोगो का सफर आसान होने के साथ दुरिया भी कम होगी। इसके साथ ही ब्रिज के बनने से रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

कई अन्य सौगात
हैंगिंग ब्रिज के अलावा पीएम मोदी ने अपने दौरे के दौरान डूंगरपुर जिले को ओर कई सौगात दी जिसमें नेशनल हाइवे बांसवाड़ा-डूंगरपुर 927 ए के सुदृढीकरण कार्य का लोकार्पण, सोम-कमला आम्बा भीखा भाई सागवाडा फीडर व डूंगरपुर में फीडर नहर कार्य का शिलान्यास के साथ डूंगरपुर जिले में वृहद पेयजल योजनाएं भी शामिल है. 115.63 करोड द्वारा सोम कमला आम्बा बांध से भीखा भाई सागवाडा नहर में जल अपवर्तन कार्य का शिलान्यास कर 19224 हैक्टेयर कमाण्ड क्षेत्र में सिंचाई जल उपलब्ध करवाने की सौगात दी.
डूंगरपुर जिले की आसपुर, साबला, सागवाडा, चिखली एवं गलियाकोट तहसीलों के 140 गाँवों की 27353 हेक्टेयर सिंचित करने के लक्ष्य से भीखा भाई सागवाडा नहर परियोजना परिकल्पित है. बांसवाडा जिले में माही नहरी तंत्र में 61 किमी प्रवाह उपरांत भीखा भाई सागवाड़ा नहर का उद्गम होता है. जल आपूर्ति बाधित कमाण्ड क्षेत्र में कमी लाने के लिए मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2024-25 में सोम-कमला-आम्बा बांध के अधिशेष जल को फीडर नहर के माध्यम से भीखा भाई सागवाडा नहर लाये जाने के कार्य हेतु राशि रु 125.00 करोड की बजट घोषणा की गई है.

478 युवाओं को हाथों हाथ दिए नियुक्ति पत्र :
राज्य में युवाओं को पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से अधिकाधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार तत्परता के साथ कार्य कर रही है. इस क्रम डूंगरपुर जिले में गुरुवार को 168 पशु परिचर, 185 कनिष्ठ सहायक,19 अनुदेशक, 45 कनिष्ठ अभियंताओं, 20 तृतीय श्रेणी लेवल-2 के अध्यापक, 4 संस्कृत शिक्षक, 5 टेक्नीशियन, 12 जीएनएम, 7 लाइब्रेरियन, 1 पुलिस विभाग, 1 आयुर्वेद विभाग, 3 सांख्यिकी संगणक, 4 सूचना सहायक, 4 आईसीडीएस नियुक्ति सहित 478 युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र प्रदान लाभान्वित किया गया.
Advertisements