पीएम मोदी का जन्मदिन: नमो ऐप पर 15 दिन चलेगा सेवा पर्व, जानें क्या है ये डिजिटल अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा पर्व 2025 की शुरुआत हुई है. यह खास अभियान नमो ऐप पर चलाया जा रहा है और 15 दिनों तक यानी 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा. इस पहल का उद्देश्य सेवा की भावना को मजबूत करना और प्रधानमंत्री मोदी के जीवनभर के समर्पण को सम्मान देना है. नमो ऐप पर स्वयंसेवकों और आम नागरिकों के लिए कई इंटरैक्टिव गतिविधियां रखी गई हैं, जिनमें सेवा से जुड़े काम, क्विज, प्रदर्शनी और शुभकामनाएं शेयर करने जैसे ऑप्शन भी शामिल हैं.

इस डिजिटल पहल का मूल मैसेज सेवा ही संकल्प, राष्ट्र प्रथम ही प्रेरणा है जो हर नागरिक को सेवा और राष्ट्र-निर्माण की दिशा में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा पर्व 2025 में नमो ऐप ने नागरिकों के लिए 9 इंटरैक्टिव गतिविधियां शुरू की हैं. इन गतिविधियों का मकसद है लोगों को सेवा, शिक्षा और प्रेरणा से जोड़ना ताकि हर कोई डिजिटल माध्यम से इस खास मौके का हिस्सा बन सके.

9 इंटरैक्टिव गतिविधियां

1- सबका साथ, सबकी सेवा: इसके तहत लोग 15 सेवा गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं. इसमें एक पेड़ मां के नाम अभियान, रक्तदान या स्वच्छता अभियान जैसी पहलें शामिल हैं. सेवा करने के बाद प्रतिभागी अपनी तस्वीर अपलोड कर सकते हैं और उन्हें लीडरबोर्ड व सर्टिफिकेट के जरिए सम्मान भी मिलेगा.

2- वर्चुअल प्रदर्शनी-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सेवा ही संकल्प, राष्ट्र प्रथम ही प्रेरणा: नमो ऐप पर एक वर्चुअल प्रदर्शनी तैयार की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के जीवन के 75 वर्षों की झलक देखने को मिलती है, मोदी माइलस्टोन्स फोटोबूथ फीचर में लोग पीएम की पृष्ठभूमि के साथ सेल्फी ले सकते हैं.

3- AI शुभकामना रील: AI शुभकामना रील भावनाओं के साथ जोड़ती है, जिससे नागरिक तुरंत प्रधानमंत्री मोदी के लिए व्यक्तिगत AI-जनरेटेड जन्मदिन की शुभकामनाएं बना सकते हैं.

4- अपने मोदी गुण खोजें: यह नागरिकों को यह जानने के लिए आमंत्रित करती है कि प्रधानमंत्री के कौन से गुण उनमें समान हैं.

5- नो योर नमो क्विज: नो योर नमो क्विज के जरिए प्रतिभागियों को PM मोदी के जीवन और नेतृत्व से जुड़े सवालों का जवाब देने पर नंबर और सर्टिफिकेट मिलता है.

6- एक प्रतिकात्मक सामूहिक ट्रिब्यूट के रूप में “मैं भी मोदी”: इस अभियान में लोग सेवा करते हुए अपनी तस्वीर अपलोड कर सकते हैं. सभी तस्वीरें मिलकर पीएम मोदी का एक बड़ा कोलाज बनाती हैं.

7- नमो बुक कलेक्शन: नमो ऐप पर PM मोदी की प्रेरक यात्रा से जुड़ी किताबों का कलेक्शन भी उपलब्ध है.

8- नमो मर्चेंडाइज: नमो ऐप पर टी-शर्ट और मग जैसे नमो मर्चेंडाइज भी उपलब्ध हैं, जिन्हें सीधे ऑर्डर किया जा सकता है.

9- वर्ल्ड विशेज फीचर दुनिया भर के नेताओं और हस्तियों के शुभकामना संदेश एक साथ दिखाता है. इससे पीएम मोदी की ग्लोबल पहचान और भी साफ होती है.

इन 9 डिजिटल अनुभवों के जरिए नमो ऐप न सिर्फ सेवा पर्व 2025 को खास बना रहा है, बल्कि नागरिकों को भी इस उत्सव का सक्रिय हिस्सा बनने का मौका दे रहा है. यह पहल सेवा, प्रेरणा और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करने वाला एक अनोखा प्रयोग है.

Advertisements
Advertisement