छतरपुर : खजुराहो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं, केन बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला रखने हेतु पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन यानी 25 दिसंबर को पीएम मोदी के खजुराहो आने की संभावना है.
जिसके चलते पुलिस और प्रशासन के अधिकारी व जन प्रतिनिधियों ने खजुराहो पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. इस दौरान राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया जिला पंचायत सीईओ व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
संभावित दौरे के बारे में जानकारी देते हुए छतरपुर एसपी अगन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री जी का जो संभावित दौरा है उसे लेकर के लगातार पुलिस और प्रशासन की तैयारी जारी हैं. जहां पर कार्यक्रम होना है उस स्थान पर भ्रमण किया गया है.
आने वाले समय में भी विस्तार से उसकी समीक्षा की जाएगी वहीं उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों का इसे लेकर लगातार मार्गदर्शन मिल रहा है.वह भी निरीक्षण करने यहां आएंगे, और पीएम का जो दौरा है वह सुरक्षित और सफल रूप से संपन्न होगा. एसपी ने बताया कि फाइल पर ड्राफ्टिंग इत्यादि तैयारी भी पूरी हो गई हैं.
जल्दी बाहर से भी टीम हमारे बीच उपस्थित होगी. एसपी ने बताया कि हमने मुख्य रूप से जो संभावित स्थान हैं एयरपोर्ट के अलावा कार्यक्रम स्थल व पार्किग स्थल कहां से लोग आएंगे उसका पूरा चार्ट मैपिंग किया है. उन्होंने बताया कि पीएचक्यू के माध्यम से और सागर जोन आईजी के माध्यम से भी हमें फोर्स उपलब्ध कराया जाएगा और वह भी ड्यूटी करेगे .