ब्रासीलिया पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री ने किया जोरदार स्वागत…राष्ट्रपति लूला के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार शाम (स्थानीय समय) ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंच गए, जहां ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस म्यूसियो मॉन्टेरो फिल्हो ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी ने पारंपरिक ब्राजीलियाई सांबा रेगे प्रदर्शन करने वाले कलाकारों की सराहना की, जिन्होंने उनके स्वागत में शानदार प्रस्तुति दी.

Advertisement

मोदी रियो डी जनेरियो में 6-7 जुलाई को आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्रासीलिया पहुंचे. पीएम की ये राजकीय यात्रा ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला द सिल्वा के निमंत्रण पर हो रही है.

Ads

इसी बीच, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारत-ब्राजील की दृढ़ साझेदारी में नए कदम. पीएम नरेंद्र मोदी ब्राजील की राजकीय यात्रा के लिए ब्रासीलिया पहुंचे. हवाई अड्डे पर ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस म्यूसियो मॉन्टेरो फिल्हो ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पारंपरिक ब्राजीलियाई सांबा रेगे प्रदर्शन ने स्वागत को और यादगार बना दिया.’

‘इन मुद्नों पर होगी चर्चा’

अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी राष्ट्रपति लूला के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और जन-जन के बीच संबंधों सहित आपसी हित के क्षेत्रों में भारत-ब्राजील की रणनीतिक साझेदारी को विस्तार देने पर चर्चा होगी. विदेश मंत्रालय के अनुसार, ये वार्ता दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी.

पीएम मोदी ने रियो डी जनेरियो में अपनी यात्रा को उत्पादक करार दिया. उन्होंने कहा कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं के साथ व्यापक विचार-विमर्श हुआ.

एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए, ‘जिसमें वह ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेते और विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करते नजर आए, पीएम मोदी ने लिखा, “रियो में मेरी यात्रा बहुत उत्पादक रही. हमने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में व्यापक चर्चा की. मैं राष्ट्रपति लूला और ब्राजील सरकार को उनकी ब्रिक्स अध्यक्षता के दौरान इस मंच को और प्रभावी बनाने के लिए बधाई देता हूं. विश्व नेताओं के साथ मेरी द्विपक्षीय बैठकें विभिन्न देशों के साथ भारत की मित्रता को बढ़ावा देंगी.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘अब ब्रासीलिया में राजकीय यात्रा के लिए जा रहा हूं. राष्ट्रपति लूला के साथ भारत-ब्राजील संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत वार्ता करूंगा.’

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में ‘पर्यावरण, COP-30 और वैश्विक स्वास्थ्य’ सत्र को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपनी आगामी ब्रिक्स अध्यक्षता में इस समूह को नए रूप में परिभाषित करेगा, जिसका फोकस सहयोग और स्थिरता के लिए लचीलापन और इनोवेशन का निर्माण होगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत अगले वर्ष ब्रिक्स की अध्यक्षता के दौरान जन-केंद्रित प्रगति की भावना को आगे बढ़ाएगा.

पीटीए के विस्तार पर हुई चर्चा

सोमवार को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर पीएम मोदी ने उरुग्वे के राष्ट्रपति यमांडु ओर्सी से मुलाकात की और भारत-मर्कोसुर अधिमान्य व्यापार समझौते (PTA) के विस्तार पर चर्चा की.

विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों नेताओं ने डिजिटल सहयोग, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, यूपीआई, रक्षा, रेलवे, स्वास्थ्य, फार्मास्यूटिकल्स, कृषि, ऊर्जा, संस्कृति और जन-जन के बीच संबंधों में सहयोग की समीक्षा की. दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को मजबूत करने और मर्कोसुर समझौते के विस्तार पर रुचि व्यक्त की, ताकि आर्थिक क्षमता और व्यापारिक पूरकता को बढ़ाया जा सके.

बता दें कि पीएम मोदी का ब्रासीलिया दौरा पांच देशों की यात्रा का हिस्सा है, जिसको उन्होंने बुधवार को घाना से शुरू किया था. घाना के बाद वह त्रिनिदाद एंड टोबैगो का दौरा किया, जहां पीएम अर्जेंटीना रवाना हुआ. अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की. इसके बाद पीएम ब्राजील पहुंचे, जहां उन्होंने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया और आज वह ब्राजील की राजधानी में हैं. ब्राजील से पीएम नामीबिया की यात्रा पर जाएंगे, जहां वह संसद को संबोधित करेंगे.

Advertisements