प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नाइजीरिया ने रविवार को अपना दूसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार – ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर – अवार्ड से सम्मानित किया. पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले दूसरे विदेशी गणमान्य बन गए हैं. इससे पहले महारानी एलिजाबेथ एकमात्र विदेशी गणमान्य हैं, जिन्हें 1969 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू से पुरस्कार प्राप्त करने के बाद पीएम मोदी ने आभार जताया. उन्होंने कहा कि नाइजीरिया द्वारा ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाना उनके लिए बहुत ही सम्मान की बात है.
उन्होंने कहा कि वह इसे बड़ी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं और इसे भारत के 140 करोड़ लोगों और भारत और नाइजीरिया की मित्रता को समर्पित करते हैं. प्रधानमंत्री ने ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर सम्मान के लिए नाइजीरिया की सरकार एवं वहां लोगों को धन्यवाद दिया.
नाइजीरिया के राष्ट्रीय पुरस्कार, 'Grand Commander of the Order of the Niger' से सम्मानित किए जाने पर मैं आपका, नाइजीरिया की सरकार और लोगों का, हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
मैं इस सम्मान को विनम्रता और आदरभाव से स्वीकार करता हूँ।
और, इस सम्मान को 140 करोड़ भारतवासियों और…
— PMO India (@PMOIndia) November 17, 2024
पुरस्कार मिलने पर पीएम मोदी ने कही ये बात
बता दें कि पीएम मोदी विदेश में 17वां ऐसा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. मोदी ने कहा कि भारत और नाइजीरिया के बीच संबंध सद्भावना, आपसी सहयोग और सम्मान पर आधारित हैं.
उन्होंने कहा कि गतिशील अर्थव्यवस्था वाले दो जीवंत लोकतंत्रों के रूप में, हम दोनों देशों के लोगों की भलाई के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.
मोदी ने कहा कि नाइजीरियाई नेतृत्व के साथ अपनी बैठकों में उन्होंने आपसी सहयोग को और अधिक मजबूत और व्यापक बनाने पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था, कृषि, सुरक्षा, फिनटेक, ऊर्जा, लघु और मध्यम उद्यम और सांस्कृतिक क्षेत्रों में नई संभावनाओं की पहचान की गई है.
#WATCH | Nigerian President Bola Ahmed Tinubu confers the Grand Commander of The Order of the Niger (GCON) on Prime Minister Narendra Modi, in Abuja.
Queen Elizabeth is the only foreign dignitary who has been awarded GCON in 1969. This will be the 17th such international award… pic.twitter.com/4YlzF3zqMe
— ANI (@ANI) November 17, 2024
नाइजीरिया और भारत के बीच संबंध सहयोग पर आधारित
मोदी ने कहा कि अफ्रीका में नाइजीरिया की बहुत बड़ी और सकारात्मक भूमिका है और अफ्रीका के साथ घनिष्ठ सहयोग भारत के लिए उच्च प्राथमिकता रही है.
उन्होंने कहा कि भारत और नाइजीरिया दोनों देशों और पूरे अफ्रीकी महाद्वीप के लोगों की समृद्धि के लिए मिलकर आगे बढ़ेंगे. हम निकट समन्वय में काम करते हुए वैश्विक दक्षिण के हितों और प्राथमिकताओं को महत्व देंगे.
पीएम मोदी मोदी राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में नाइजीरिया में हैं. पिछले 17 सालों के बाद कोई भी भारतीय नाइजीरिया नाइजीरिया पहुंचा है. इस पर पीएम मोदी का बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया गया.