Left Banner
Right Banner

रीवा में पीएम सड़क योजना की जेसीबी पर हमला, ड्राइवर से मारपीट, पांच सौ भी छीने

रीवा :  जिले के गढ़ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोरी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही जेसीबी मशीन पर हमला किए जाने की घटना सामने आई है. इस हमले में जेसीबी मशीन को नुकसान पहुंचाया गया और चालक के साथ मारपीट की गई.

जेसीबी संचालक ने बताया कि घटना से दो दिन पहले कुछ अज्ञात लोग मुर्रम खदान की जांच के लिए पहुंचे थे. उन्होंने मुर्रम खुदाई का विरोध करते हुए वीडियो भी बनाई थी. इन्हीं लोगों पर जेसीबी मशीन को क्षतिग्रस्त करने का आरोप है.

घटना के दौरान, वाहन चालक को धमकाया गया और उससे मारपीट की गई। साथ ही आरोप है कि हमलावरों ने चालक से जबरन ₹500 भी ले लिए.

घटना की रिपोर्ट गढ़ थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उसका चिकित्सा परीक्षण कराया गया.

जेसीबी के संचालक विक्रम बहादुर सिंह ने बताया कि गाड़ी सरपंच के किराए पर दी गई थी. गाड़ी जब निर्माण कार्य से लौट रही थी, तो कुछ लोगों ने उसे रोककर तोड़फोड़ की और धमकी दी.

ड्राइवर ने बताया कि घटना के दौरान उसे गंभीर रूप से धमकाया गया और मारपीट की गई. गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी गई. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है.

Advertisements
Advertisement