Vayam Bharat

अजमेर शरीफ में पीएम न पेश करें चादर… मोदी से हिंदू सेना की अपील

अजमेर शरीफ दरगाह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हर साल चादर चढ़ाते हैं. इस बार भी पीएम के द्वारा चादर पेश की जाएगी. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू चादर लेकर आएंगे. इससे पहले मोदी के पहले कार्यकाल में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी चादर लेकर आए थे. अजमेर दरगाह शरीफ भारत सरकार के केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय के अंतर्गत आता है और इस बार दरगाह शरीफ का सलाना उर्स 28 दिसंबर से शुरू हो गया है.

Advertisement

इतना ही नहीं, इस समय देश में अजमेर दरगाह को लेकर विवाद भी छिड़ा हुआ है, जिसमें हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने अजमेर दरगाह को महादेव मंदिर बताया है. विष्णु गुप्ता ने 25 सितंबर 2024 को अजमेर सिविल कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने दावा किया कि ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के अंदर एक शिव मंदिर है. हालांकि कोर्ट ने इस याचिका को 27 नवंबर को स्वीकार कर लिया और सुनवाई के लिए 20 दिसंबर को तारीख तय की थी.

हिंदू सेना की पीएम से अपील

इस विवाद के बीच प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम को खास माना जा रहा है. यह कदम हिंदू सेना जैसे संगठनों के लिए झटका हो सकता है, जो दरगाह शरीफ में संकट मोचक मंदिर होने का दावा कर रहे थे. वहीं हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि वे उर्स के मौके पर चादर ना भेजें.

गुप्ता के इस विरोध के बावजूद, प्रधानमंत्री की तरफ से चादर भेजने का फैसला किया गया है. इसके अलावा, इस बार उर्स के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पिछले साल की तुलना में डेढ़ गुना अधिक फोर्स तैनात की गई हैं. 600 जवानों की रैपिड एक्शन फोर्स और सीआरपीएफ को रिजर्व में रखा गया है. साथ ही, 70 जवानों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बॉडी वार्न कैमरों से लैस किया जाएगा.

इस दिन होगी मामले की सुनवाई

हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता के बयान और अजमेर दरगाह को लेकर उनके दावे ने देशभर में चर्चा का माहौल बना दिया है. उन्होंने दरगाह को संकट मोचक महादेव मंदिर घोषित करने की मांग की है और साथ ही दारगाह के पंजीकरण को रद्द करने की भी अपील की है. गुप्ता का कहना है कि गाजियाबाद की मजारों की तरह अजमेर शरीफ भी एक शिव मंदिर था. गुप्ता का यह विवाद अब न्यायालय में चल रहा है और अगली सुनवाई 24 जनवरी को होगी.

कौन है विष्णु गुप्ता?

विष्णु गुप्ता हिंदू सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वे उत्तर प्रदेश के एटा जिले से हैं और दिल्ली में आकर शिव सेना और बजरंग दल से जुड़े थे. साल 2011 में उन्होंने हिंदू सेना की स्थापना की, जिसका उद्देश्य भारत में इस्लामीकरण का विरोध करना और शरिया कानून, लव जिहाद, और इस्लामी उग्रवाद के खिलाफ आवाज उठाना है.

Advertisements