Left Banner
Right Banner

चुनाव प्रचार में पीएम श्री स्कूल के बच्चे, टीचर सस्पेंड

बालोद: 7 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री की चुनावी सभा गुंडरदेही में थी. इस सभा में पीएम श्री प्राथमिक स्कूल गुंडरदेही की महिला टीचर अपने स्कूल के बच्चों के साथ नजर आई. इस मामले में टीचर और प्रधानपाठक पर कार्रवाई हुई है.

निकाय चुनाव प्रचार में स्कूल के बच्चे: मामला नगर पंचायत चुनाव से जुड़ा हुआ है. पूर्व मंत्री की चुनावी सभा के दौरान पीएम श्री स्कूल के बच्चे चुनाव प्रचार के दौरान सभा में शामिल हुए थे. इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया. मामले की जांच में स्कूल प्रधानपाठक की भूमिका संदिग्ध नजर आई. प्रशासन ने जांच के बाद गुंडरदेही क्षेत्र से पीएम श्री स्कूल की 2 महिला शिक्षकों को निलंबित कर दिया है. मामले को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए रिटर्निंग अफसर गुंडरदेही नगर पंचायत ने स्कूल की प्रधान पाठक सविता यादव पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है.

पीएम श्री स्कूल की प्रधानपाठिका सस्पेंड: छत्तीसगढ़ नगर पालिका निर्वाचन नियम और सिविल सेवा नियम के तहत सविता यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबित अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड अधिकारी गुंडरदेही रहेगा.

चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर कार्रवाई: इसके अलावा बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के बेलटिकरी गांव में चुनाव ड्यूटी के दौरान बालोद विकासखंड के हर्राठेमा प्राथमिक स्कूल के टीचर सुभाष सोरी नशे के हालात में पाए गए. उन पर भी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबित अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड अधिकारी बालोद रहेगा.

Advertisements
Advertisement