भारत मौसम विभाग द्वारा आयोजित ओलंपियाड परीक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर पीएम श्री सेजेस कुनकुरी के कक्षा 11वी के छात्र रेहान अहमद एवं व्याख्याता अभिषेक शर्मा ने मौसम भवन दिल्ली में आयोजित 150वीं स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया.
उक्त समारोह में रेहान को उसकी उपलब्धि के लिए पुरस्कृत किया गया. भारत मौसम विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे. मौसम विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समारोह में पूरे देश से चयनित छात्र एवं शिक्षक सम्मिलित हुए. मौसम विभाग की नई तकनीकों एवं कार्यशैली की जानकारी वैज्ञानिकों द्वारा छात्रों को दी गई. रेहान ने उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया.
रेहान की इस उपलब्धि पर शाला के प्राचार्य अनिल कुमार सिंह एवम समस्त शिक्षकों ने उसे बधाई दी है. रेहान ने अपनी इस सफलता का श्रेय शाला परिवार एवम अपने परिवार वालों को दिया.