Vayam Bharat

PNB की मित्र शाखा में दिनदहाड़े फायरिंग कर लूट, नकाबपोश बदमाश 4 लाख लेकर फरार

पानीपत: जिले के धूप नगर में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की शाखा में सुबह करीब साढ़े 10 बजे 4 नकाबपोश बदमाश ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. लुटेरों ने गन पॉइंट पर कर्मचारियों को रखकर दराज से पैसा निकालकर फरार हो गए. चारों बदमाश एक बाइक पर बैठकर आए थे. भागते समय कुछ लोगों ने उनका मुकाबला किया तो बदमाश उन्हें घायल कर गए. ब्रांच संचालक के मुताबिक, बदमाश 4 लाख से ज्यादा कैश लूटकर फरार हुए हैं.

Advertisement

बाइक पर सवार होकर पहुंचे 4 बदमाश

शाखा संचालक हरीश के भाई के प्रदीप ने बताया है कि उन्होंने काम पर कुछ लोग रखे हैं. उन्होंने आज सुबह शाखा खोली. लूट के समय वही लोग मौजूद थे. प्रदीप ने बताया कि कर्मचारियों के शाखा खोलने के कुछ देर बाद ही 4 बदमाश एक बाइक पर सवार होकर पहुंच गए. लुटेरों ने आते ही शाखा में कर्मचारियों को डराया. सभी लुटेरों ने अपने मुंह ढंके हुए थे. बदमाशों ने कर्मचारियों को पिस्टल दिखाई और बैग उठाकर पूरा पैसा उसमें डालने के लिए कहा.

फायरिंग करके कैश लूटा

पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने लूट से पहले पूरी रेकी कर रखी थी. भागते हुए वे अपनी बाइक छोड़ गए हैं. हालांकि, रास्ते में उन्होंने गन दिखाकर दो बाइक भी लूट लीं, जिन पर सवार होकर चारों बदमाश फरार हो गए. इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. CHC में तैनात कर्मचारी विकास ने बताया कि सभी नकाबपोश हरियाणवी में ही बात कर रहे थे. उन्होंने आते ही सबसे पहले कर्मचारियों को धमकाया और पूछा कि रुपए कहां रखे हैं. इसके बाद उन्होंने डराने के लिए जमीन पर गोली चला दी और रुपए लेकर भाग गये.

पकड़ने की कोशिश में लोगों के साथ हाथापाई

शाखा संचालक के भाई के मुताबिक पहले तो कर्मचारियों ने थोड़ा विरोध किया, लेकिन इसी बीच एक बदमाश ने एक फायर जमीन पर कर दिया. फायरिंग के बाद कर्मचारी डर गए. इसके बाद लुटेरों ने बैग उठाकर पैसे उसमें डाले और पैदल ही भाग निकले. प्रदीप का कहना है कि बाहर निकलते हुए एक बदमाश के साथ उनकी हाथापाई हुई. बाकी उसके साथी उसको छोड़कर भाग निकले थे. हालांकि वो बदमाश भी प्रदीप के बाजू में धारदार हथियार (सूहा) मारकर भाग गया.

बदमाशों की तलाश हो रही है- डीएसपी

पीएनबी मित्र शाखा में लूट की वारदात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. DSP सुरेश सैनी ने बताया है कि बदमाशों के पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. शहर को सील करके आसपास के अन्य CCTV खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही सभी लुटेरों को पकड़ लिया जायेगा.

Advertisements