Vayam Bharat

कवि कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी, सिंगापुर में कर रहे हैं राम कथा

कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में उनके मैनेजर ने गाजियाबाद में FIR दर्ज कराई है कि उन्हें फोन करके किसी ने डॉ कुमार विश्वास को धमकी दी और अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया. वहीं पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 351 (4) के तहत मामला दर्ज किया है. डॉ कुमार विश्वास इस समय सिंगापुर में राम कथा कर रहे हैं.

Advertisement

वहीं उनके मैनेजर ने बताया कि कॉल करने वाले ने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था और धमकियां भी दीं जो कि चिंताजनक है. वहीं डॉ कुमार विश्वास ने इस धमकी को लेकर एक्स पर ट्वीट कर लिखा- “जैसे इन जैसे खर-दूषणों के धमकाने से देश “राघवेंद्र राम का गुणगान” सुनना बंद कर देगा और हम करना “सीताराम चरित अति पावन। मधुर सरस अरु अति मनभावन॥ पुनि पुनि कितनेहू सुनत सुनाये. हिय की प्यास बुझत न बुझाए.”

जानकारी के मुताबिक कुमार विश्वास गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में रहते हैं. फोन पर धमकी मिलते ही उनके मैनेजर ने सबसे पहले इसकी जानकारी पुलिस को दी. उन्होंने गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम में मुकदमा दर्ज कराया. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है.

कवि कुमार विश्वास के मैनेजर का नाम प्रवीण पांडेय है. उन्होंने पुलिस में दी शिकायत के मुताबिक 7 सितंबर को शाम  06:02 बजे मेरे फोन पर एक कॉल आई. कॉल अज्ञात नंबर से आई. इस दौरान कॉलर ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और डॉ विश्वास को सीधे धमकी दी. इस कॉल ने उनकी और मेरी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण चिंता पैदा कर दी है. कॉलर ने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और विशिष्ट धमकियां दीं जो बहुत ही चिंताजनक हैं.

Advertisements