उत्तर प्रदेश : बहराइच जिले का थाना सुजौली क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है इस दौरान मौके पर मौजूद युवक के भाई ने युवक की पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत चफ़रिया के ओरीपुरवा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ,मृतक की पहचान 35 वर्षीय चुन्नू पुत्र गोले के रूप में हुई है पत्नी सुशीला के अनुसार उसके पति की सुबह 4 बजे अचानक तबियत बिगड़ गई थी उसने और उसके देवर ने तुरंत उसे इलाज के लिए एक निजी चिकित्सक के पास ले जाने का प्रयास किया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई सुशील ने यह भी बताया कि उसके पति ने रात को चूहे मारने की दवा खा ली थी जिसके चलते उसके पति की तबीयत खराब हो गई तब जाकर उसको जानकारी हुई.
इस मामले में मृतक के चाचा मिलाला पुत्र गया प्रसाद ने थाने में तहरीर देकर मृतक की पत्नी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे भी हैं 12 वर्ष की बेटी नवर्ती सात वर्षीय बेटा श्याम जीत और 5 वर्षीय अर्जुन अब पिता की मौत से बेसहारा हो गए है.
ग्रामीणों के द्वारा मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सुजौली पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस गहनता से पूरे मामले की जांच कर रही है.