Shahjahanpur Family Suicide Case: 4 साल के मासूम बेटे को दिया जहर, फिर फंदे से झूल गए पति-पत्नी, कारोबारी ने छोड़ा 36 पेज का सुसाइड नोट

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से दर्दनाक और खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां एक कारोबारी ने 4 साल के मासूम बेटे को मारकर पत्नी संग सुसाइड कर लिया. मासूम बेटे को जहर दिया और खुद दंपति ने फंदा लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि व्यापार में घाटा होने से कारोबारी परेशान था. उस पर कर्ज था और व्यापार में काफी नुकसान हो गया था. इसके चलते वो कई दिन से परेशान था.

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान 35 वर्षीय सचिन ग्रोवर, 30 वर्षीय पत्नी शिवांगी और 4 साल के बेटे फतेह के रूप में हुई. कारोबारी ने 36 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. साथ ही सुसाइड नोट को भी जांच के लिए भिजवाया है. घटना रोजा थाना क्षेत्र के दुर्गा एंकलेव कॉलोनी की है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह सुबह घर में कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों को शक हुआ. उन्होंने खिड़की के झांककर देखा तो कमरों में दोनों के शव फंदे से लटके हुए थे. मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई.

Sh

4 साल का बेटा बेड पर अचेत हालत में पड़ा था. जबकि घर के अलग-अलग कमरे में पति और पत्नी का शव फंदे से लटके हुए थे. परिवार वाले सभी को अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

Shhh

बच्चे को दी चूहे मारने की दवा

डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को पॉइजन दिया गया. पुलिस ने बताया- पति पत्नी ने पहले बच्चे को चूहे मार दवा दी. उसके बाद दोनों ने अलग-अलग कमरो में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. पत्नी की लाश बेडरूम में रस्सी के सहारे लटकी मिली जबकि पति ने ड्राइंग रूम में रस्सी के सहारे फंदा लगाया है. फिलहाल पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है. घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है. उधर, परिवार के बाकी लोग इन तीनों की मौत से सदमे में हैं. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि जो परिवार कल तक हंस खेल रहा था वो अब इस दुनिया में नहीं है.

Advertisements
Advertisement