सहारनपुर : उत्तराखंड में कूटू का आटा खाकर 100 लोग बीमार हो गए. उन्हें फूड प्वाइजनिंग हुई और अस्पताल में भर्ती कराया गया. सीएम पुष्कर धामी उनके हालचाल जानने अस्पताल में पहुंचे और उन्होंने पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए.
जांच में सहारनपुर से कूट्ट का आटा ले जाने की बात सामने आई. जिले में होलसेल और रिटेल दुकानदारों के यहां छापेमारी चल रही है. उत्तराखंड से भी एक टीम आई हुई है.सीएम पुष्कर धामी के बयान के बाद यूपी के सहारनपुर में भी हलचल मच गई है. देहरादून के अधिकारियों ने सहारनपुर के डीएम और एसएसपी से बात की है.
वहीं उत्तराखंड से भी एक टीम भेजी गई है.जिले में कई जगहों पर छापेमारी चल रही है। कुटू के आटे के कट्टों को भी जब्त किया गया है. वहीं उत्तराखंड की टीम ने भी सहारनपुर पहुंची है।सीएम ने बताया कि सहारनपुर से जिस दुकान को कुटू के आटे की सप्लाई हुई थी, उसे सील कर दिया गया है.
साथ ही, उस दुकान से जुड़े अन्य दुकानों को भी इसकी सूचना दे दी गई है.सहारनपुर जिला प्रशासन को भी इस मामले से अवगत करा दिया गया है. जिसके बाद डीएम मनीष बंसल ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में कुटू की दुकानों पर छापेमारी करने के निर्देश दिए.
जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने मोरगंज समेत कई बड़ी और छोटी दुकानों में छापेमारी की