आदिवासी छात्रावास में बच्चों को परोसा जा रहा जहरनुमा खाना, मेंढक से कीड़े तक मिले भोजन में

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस स्थित आदिवासी कल्याण विभाग के छात्रावास में रहने वाले बच्चों की हालत बेहद खराब है। यहां के छात्रों ने आरोप लगाया है कि उन्हें कई दिनों से घटिया और अस्वच्छ भोजन दिया जा रहा है। ताजा मामला तब सामने आया जब आलू की सब्जी में मेंढक पककर बच्चों की थाली में पहुंच गया। इसके अलावा चावल में कीड़े निकलने और रोटी के स्वाद के कड़वे होने की शिकायत भी सामने आई है।

छात्रों का कहना है कि जब वे इस समस्या की शिकायत छात्रावास अधीक्षक से करते हैं, तो उन्हें डांटने के साथ-साथ छात्रावास से निकालने की धमकी दी जाती है। बच्चों ने मजबूर होकर अपनी समस्या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया ताकि उनकी आवाज जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंच सके।

खराब खाने के अलावा छात्रावास में दूषित पानी की समस्या भी गंभीर है। बच्चों ने बताया कि उन्हें पीने के लिए टंकी का बदबूदार और गंदा पानी दिया जाता है, जिसे इस्तेमाल करने से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ रहा है। साफ-सफाई की स्थिति भी बेहद खराब है, जिससे छात्रों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।

मामला सामने आने के बाद कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने जांच टीम गठित कर छात्रावास भेजी है। उन्होंने कहा कि भोजन की गुणवत्ता, पानी की समस्या और बाहरी तत्वों के हस्तक्षेप की जांच की जाएगी। शुरुआती जांच में यह भी जानकारी मिली है कि छात्रावास में बाहरी लोगों का दखल काफी अधिक है, जो नियमों का उल्लंघन है।

फिलहाल बच्चे इस अमानवीय व्यवस्था में पढ़ने और रहने को मजबूर हैं। यह घटना न सिर्फ प्रशासन की लापरवाही उजागर करती है बल्कि यह भी सवाल खड़ा करती है कि आखिर गरीब और आदिवासी बच्चों की देखभाल के लिए बने ऐसे छात्रावासों में कितनी संवेदनहीनता बरती जा रही है।

Advertisements
Advertisement