श्योपुर : मानपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को मानपुर थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है. इसमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली का गेहूं और चावल भरा हुआ था.पुलिस ने वाहन में सवार ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया और थाने ले आई. सूचना मिलने पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी थाने पहुंचे और चावल और गेहूं के सैंपल लिए. मानपुर थाना प्रभारी मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी .
मालपुर थाना पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी सिरसौद सियापुर गांव के बीच सड़क पर मानपुर निवासी राजेंद्र त्यागी और ट्रैक्टर चालक सब्बीर एक ट्रैक्टर ट्राली में पीडीएस का गेहूं और चावल लेकर राजस्थान की तरफ जा रहे थे. इस बार पुलिस बाइक मौके पर पहुंची तो यहां ट्रैक्टर ट्राली गुजरती दिखी. फिर से रोका तो इसमें करीब 95 कट्टों में चावल और गेहूं भरा हुआ था.
ट्रैक्टर ट्रॉली मालिक और ड्राइवर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके. इस पर इन्हें वाहन सहित थाने लाया गया. पुलिस ने जिला आपूर्ति अधिकारी को इसकी सूचना दी. स्पार्क कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शिवम मार्को घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने अनाज की जांच की तो यह पीडीएस का पाया गया.बताया जा रहा है कि पीडीएस का यह अनाज मानपुर थाना क्षेत्र से राजस्थान में किसी व्यापारी को बेचने के लिए ले जाया जा रहा था.
हालांकि पुलिस यह जांच में जुटी है कि यह राशन किसके द्वारा सप्लाई किया जा रहा है। क्योंकि श्योपुर जिले में लगातार राशन माफियाओं के द्वारा कालाबाजारी की जा रही है।जिला आपूर्ति अधिकारी के द्वारा मामले को हमेशा दबाने का प्रयास किया जाता रहा है.अब पुलिस की कार्रवाई से खाद्य प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
मानपुर थाना प्रभारी पप्पू यादव ने बताया कि मानपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली में पीडीएस का अनाज राजस्थान के लिए जा रहा है.पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रैक्टर ट्रॉली समेत मालिक और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया उसके बाद मौके पर पहुंचे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शिवम मार्को ने जांच की तो पता चला यह पीडीएस का अनाज है.पुलिस मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.