चंदौली : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनपद में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीनगर थाना पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के निर्देशन में की गई.
थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम ने मु.अ.सं. 250/24 धारा 281/125/109/352/351(2) बी.एन.एस. से संबंधित आरोपी को उसके घर वार्ड नं. 12, गौतमनगर (पुराना वार्ड नं. 4, कमला नगर), शंकर मोड़ से गिरफ्तार किया.
पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और अपराध में लिप्त था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में अपराध पर लगाम लगाने और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी रहेगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है.