राजनांदगांव शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं। पुलिस कंट्रोल रूम स्थित जन संवाद कक्ष में नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन ने सोसाइटी और कॉलोनी पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
सीएसपी जैन ने कॉलोनी स्तर पर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कॉलोनी में आने वाले बाहरी व्यक्तियों की सूची थाने में जमा करनी होगी। सोसाइटी में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही रोशनी और रिकॉर्डिंग स्टोरेज की व्यवस्था भी अनिवार्य की गई।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लंबे समय तक घर खाली छोड़कर जाने वाले परिवारों को कॉलोनी अध्यक्ष को सूचित करना होगा। कॉलोनी में संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तुरंत पुलिस को खबर करने को कहा गया।
बैठक में थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू, विभिन्न सोसाइटी और कॉलोनी के पदाधिकारी तथा शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।