डीडवाना-कुचामन में पुलिस अलर्ट, होली और जुमे की नमाज पर कड़ी निगरानी

डीडवाना – कुचामन : रंगों का त्योहार होली कल देश और दुनिया में मनाया जाएगा.वहीं इसके साथ मुस्लिम समुदाय की और से पवित्र माह रमजान के दूसरे जुमे की नमाज़ भी कल ही अदा की जाएगी. इसी के मद्देनजर डीडवाना कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देशों पर जिला पुलिस एहतियातन सतर्कता बरत रही हैं.

Advertisement

कल होली और जुमे की नमाज़ को शांतिपूर्वक कराए जाने के मकसद के साथ आमजन में भी पुलिस के प्रति यकीन कायम रहे इसके लिए कुचामन पुलिस ने गुरुवार शाम को शहर के लायंस सर्किल से शुरुआत कर , शहर के विभिन्न मार्गों पर रूट मार्च किया.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद ,पुलिस उपाधीक्षक अरविंद विश्नोई ,थानाप्रभारी सतपाल सिंह सिहाग ने शहर के पुराने इलाकों में पुलिस फोर्स के साथ गश्त की और रूट मार्च निकाला.

इसी के साथ उन्होंने पुलिस फोर्स के साथ मिलीजुली आबादी वाली जगहों और बाजारों में गश्त की और सुरक्षा व्यवस्था देखी.एएसपी नेमीचंद ने बताया की शुक्रवार को होली और जुमे की नमाज को लेकर एहतियान व्यवस्थाएं की जाएगी उन्होंने कहा की कुचामन शहर को कूचा ए अमन कहा जाता है और यह शहर सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल माना जाता है. उन्होंने उम्मीद जताई की हमेशा की तरह कुचामन क्षेत्र में सभी मिलकर सौहार्द और भाईचारे से त्योहार को मनाएंगे.

।इस अवसर पर  पुलिस उपाधीक्षक अरविंद विश्नोई ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कल कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस के सोशल मीडिया सेल के जरीए भी अफवाहों फैलाने वालों के खिलाफ नज़र रखी जा रही है. थानाअधिकारी सतपाल सिंह सिहाग ने कहा की त्योहार के मौके पर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद ने आमजन से अपील की है कि कोई भी अफवाह पर ध्यान न दें और पुलिस को तत्काल सूचना दें.

Advertisements