हाईवे पर पुलिस की मुस्तैदी: 30 लाख के डोडा चूरा के साथ स्कॉर्पियो जब्त, तस्कर फरार

उदयपुर: पुलिस को मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. प्रतापनगर थाना पुलिस ने 30 लाख रूपए की कीमत का 400 किलो से अधिक अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया है. इसके साथ ही, इस तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक स्कॉर्पियो कार को भी जब्त किया गया है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और वृत्ताधिकारी (नगर पूर्व) छगन राजपुरोहित की देखरेख में, प्रतापनगर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में टीम ने यह बड़ी सफलता हासिल की.

कार्रवाई की शुरुआत 15 सितंबर 2024 की रात को हुई. प्रतापनगर थाना पुलिस टीम ने अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एनएच 76 पर केसरिया बालम कट, देबारी के पास नाकाबंदी लगाई. इसी दौरान, एक बिना नंबर की सफेद स्कॉर्पियो कार तेज गति से आती दिखाई दी. पुलिस टीम ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक नहीं रुका.

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी के सामने रोड स्टिक लगाकर टायर पंचर कर दिया. टायर फटने के बाद भी, चालक गाड़ी को भगाने की कोशिश करता रहा. पुलिस टीम ने पीछा किया, जिसके बाद चालक नाकाबंदी पॉइंट से करीब 1 किलोमीटर आगे गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी करके अंधेरे का फायदा उठाकर पहाड़ियों की ओर भाग गया.

पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें 22 कट्टे भरे हुए मिले। जांच करने पर पता चला कि सभी कट्टों में अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ था। कुल वजन 400.35 किलोग्राम था. गाड़ी से अलग-अलग नंबरों की तीन नंबर प्लेट भी मिलीं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ, स्कॉर्पियो कार और नंबर प्लेट को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. इस कार्रवाई में विशेष भूमिका निभाने वाले टीम के सदस्यों में नरेंद्र सिंह, राजुराम, रामस्वरूप और सोहन शर्मा शामिल हैं.

यह कार्रवाई दिखाती है कि उदयपुर पुलिस अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठा रही है.

Advertisements
Advertisement