रायबरेली: ऊंचाहार में हुई घटना के बाद पुलिस अब ग्रामीणों के बीच पहुंच रही है. ग्रामीणों से संवाद कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. पुलिस अफवाहों को ध्यान न देने और संदिग्ध के दिखाई देने पर सूचना देने की बात कह रही है. सलोन क्षेत्र के कई गांवों में पुलिस ने ग्रामीणों के साथ संवाद किया है.
रायबरेली पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देश पर थाना सलोन और डीह पुलिस द्वारा चोरों की अफवाहों पर रोक लगाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाने के मामले सामने आए हैं, जिसके चलते कई बार बेगुनाह और मानसिक रूप से कमजोर लोगों को चोर समझकर ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी.
ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने दिन और रात गांव-गांव जाकर लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है. अभियान के तहत पुलिस कर्मी ग्रामीणों को समझा रहे हैं कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और कानून को अपने हाथ में न लें. सोशल मीडिया पर बिना सत्यापन के फैलाई जा रही अफवाहों से सतर्क रहने को कहा गया है.
पुलिस ने चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर सलोन कोतवाल राघवन कुमार सिंह ने क्षेत्र के गांवों में जाकर लोगों से संवाद किया. वहीं डीह मे थानाध्यक्ष जितेंद्र मोहन सरोज ने गांव के लोगों के साथ बैठक कर अफवाहों को ध्यान न देने और संदिग्ध के दिखाई देने पर सूचना देने की बात कही.