Left Banner
Right Banner

बरेली और फतेहपुर में पुलिस का दोहरा बर्ताव’, प्रशासन के रवैये पर बोले सांसद इमरान मसूद

सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने बरेली में पिछले महीने हुई हिंसा के बाद पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की आलोचना करते हुए रविवार को कहा कि सरकार फतेहपुर में मजार तोड़ने वालों और बरेली में हिंसा के आरोपियों से अलग-अलग बर्ताव कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘इससे जाहिर होता है कि देश में दो तरह के कानून चल रहे हैं.’ मसूद ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में दावा किया कि बरेली में पुलिस पिछले महीने शुक्रवार (26 सितंबर) को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले में बेकुसूर मुसलमानों को भी झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेज रही है, यह कार्रवाई दर्शाती है कि देश में दो तरह के कानून चल रहे हैं.

पुलिस के रवैये पर उठाए सवाल

उन्होंने दलील देते हुए कहा, ‘फतेहपुर में जब मजार के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की जाती है, कब्रों पर खड़े होकर उनकी बेअदबी की जाती है तो कोई कार्रवाई नहीं होती. न तो वहां पुलिस का डंडा चलता, न हाथ-पैर तोड़े जाते हैं, न गोली चलती है.’

कांग्रेस सांसद ने बताया कि, ‘कांवड़ यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले ढाबों को तोड़ दिया जाता है, उनमें आग लगा दी जाती है, उन्हें लूट लिया जाता है, राहगीरों के साथ मारपीट की जाती है और कानून का मजाक बना दिया जाता है. तो कोई कार्रवाई नहीं होती, बल्कि समझा-बुझाकर शांत किया जाता है, लेकिन अगर ‘आई लव मोहम्मद’ का पोस्टर लेकर कोई खड़ा हो गया तो आप (पुलिस) हाथ-पैर भी तोड़ देंगे, पैरों पर गोली भी मार देंगे. तो सच्चाई तो यही है कि दो अलग-अलग वर्गों के लिये अलग-अलग तरह का कानून लागू है.’

माहौल खराब होगा तो देश का आम आदमी पिसेगा- इमरान मसूद

इमरान मसूद ने आगे बताया ‘इस तरह का जो हाल उत्तर प्रदेश में चल रहा है, वह ठीक नहीं है. भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र को तबाह कर दिया है. आपस में इतनी नफरत पैदा की जा रही है कि देश में रहना मुश्किल हो जाये. अमन और शांति बिल्कुल खत्म हो जाये. माहौल खराब होगा तो देश का आम आदमी पिसेगा.’

Advertisements
Advertisement