पुलिस के हत्थे चढ़े 3 बड़े अपराधी, कब्जे से असलहा और चोरी की 4 मोटरसाइकिल बरामद

यूपी के बलिया में दोकटी थाने की पुलिस को मोटरसाइकिल चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 3 मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है वही कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद किया है. अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा और अवैध कारतूस बरामद किया है. तीनो अभियुक्तों के खिलाफ जिले के अलग- अलग थानों में गम्भीर मामलों में मुकदमा दर्ज है.

दोकटी थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुशील पासवान, सिंटू यादव और आदित्य कुमार को थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर तिराहे से गिरफ्तार किया है. कब्जे से 315 बोर का अवैध देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर बिहार में बेचने का काम किया जा रहा था वही चोरी की मोटरसाइकिल से शराब तस्करी समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था.

पकड़े गए मोटरसाइकिल चोरों के ऊपर पूर्व के गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. सुशील पासवान के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत 2 मामले अलग-अलग थाने में दर्ज है. सिंटू यादव के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, आबकारी अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में कुल 5 आपराधिक मामले अलग-अलग थाने में दर्ज है. वही आदित्य कुमार के खिलाफ भी अलग-अलग थानों में 3 आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए चालान न्यायालय कर जेल भेज दिया है.

Advertisement1
Advertisements
Advertisement