मेरठ पुलिस ने गढ़ रोड स्थित एक कॉम्प्लेक्स में छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। यह अवैध धंधा कंप्यूटर सेंटर और स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था। पुलिस को लंबे समय से इस इलाके से संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी। शुक्रवार देर रात पुलिस टीम ने दबिश देकर मौके से नौ लड़कियों और कई युवकों को पकड़ा।
जानकारी के मुताबिक, कॉम्प्लेक्स में बाहर से देखने पर कंप्यूटर क्लासेस और स्पा सेंटर का बोर्ड लगा हुआ था, लेकिन अंदर देह व्यापार का कारोबार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि यहां आने वाले ग्राहकों से मोटी रकम वसूली जाती थी। लड़कियों को बाहर से लाकर इस काम में धकेला गया था।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है। पकड़ी गई लड़कियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि इस नेटवर्क के पीछे कौन लोग शामिल हैं। पुलिस को शक है कि यह रैकेट शहर के अलग-अलग हिस्सों से जुड़ा हुआ है और बड़े गिरोह के इशारे पर काम कर रहा था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कॉम्प्लेक्स में अक्सर अजीब गतिविधियां देखी जाती थीं। देर रात तक यहां गाड़ियां आती-जाती रहती थीं। कई बार लोगों ने संदेह जताया लेकिन खुलकर सामने आने से डरते रहे। आखिरकार पुलिस की कार्रवाई के बाद पूरा मामला सामने आया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुख्य संचालक फरार है और उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। पकड़े गए युवकों और लड़कियों से मिले बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे रैकेट का नेटवर्क किस तरह फैला हुआ था, इसकी जांच की जा रही है।
मेरठ में लगातार इस तरह के रैकेट के खुलासे से पुलिस की चौकसी पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि शहर में अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे किसी भी गिरोह को बख्शा नहीं जाएगा।