उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बिजली चोरी के आरोप में बीएसपी के एक पूर्व विधायक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.मंसूरपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार को बिजनौर से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. यह गिरफ्तारी 2011 में दर्ज बिजली चोरी के एक मामले में हुई है और मामला कोर्ट में है.
जानकारी के मुताबिक साल 2011 में शाहनवाज राणा की स्टील फैक्ट्री में विद्युत विभाग ने बिजली चोरी का मामला पकड़ा था. इस पर विद्युत विभाग ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में शाहनवाज राणा कोर्ट में लगातार गैरहाजिर रहे, जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया था.
पुलिस ने गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया और मेडिकल टेस्ट के बाद कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें 25-25 हजार रुपये के दो निजी मुचलकों पर जमानत देते हुए 6 दिसंबर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया.
इस मामले में पुलिस और विद्युत विभाग का कहना है कि शाहनवाज राणा के खिलाफ दर्ज यह मामला कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है. पुलिस ने वारंट के आधार पर कार्रवाई की है, जबकि राणा के वकील ने इसे अदालत में सुलझाने की बात कही है.
बता दें कि शाहनवाज राणा बिजनौर से बसपा के पूर्व विधायक रह चुके हैं लेकिन बीते कुछ सालों से वो राजनीति में सक्रिय नहीं हैं. उनकी गिरफ्तारी ने क्षेत्र में हलचल पैदा कर दी है. इस मामले की अगली सुनवाई 6 दिसंबर को होगी.