श्रावस्ती में छात्रा को बहला-फुसला कर रेप, ब्लैकमेल और फिर धर्मांतरण का दबाव बनाने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश : पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. श्रावस्ती जिले में स्नातक (Graduation) की एक छात्रा से रेप करने और अश्लील फोटो के जरिये ब्लैकमेल करने और छात्रा पर धर्म परिवर्तन और शादी का दबाव बनाने का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

 

 

पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने इस संबंध में बताया कि, शनिवार को इकौना थाना क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली एक छात्रा ने थाने में दी गयी शिकायत में आरोप लगाया कि कॉलेज में उसके साथ पढ़ने वाले समीर अहमद नामक छात्र ने उसे बहला-फुसलाकर प्रेम जाल में फंसाया और इसी साल 27 अप्रैल को इकौना के पास स्थित नहर पटरी पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

 

 

ब्लैकमेल कर धर्मांतरण के लिए बनाया दबाव

उन्होंने बताया कि छात्रा ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी ने वीडियो कॉल कर धोखे से उसकी अर्धनग्न तस्वीरें ले लीं और पिछले माह 30 जुलाई को धर्म परिवर्तन कर शादी करने के लिए दबाव बनाया. इनकार करने पर धोखे से ली गयी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने यह भी बताया कि पीड़िता की तहरीर पर इकौना थाना क्षेत्र के कबीर नगर निवासी आरोपी समीर अहमद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (1) (दुष्कर्म), 351(3) (आपराधिक धमकी) तथा उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2021 और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

Advertisements
Advertisement