Vayam Bharat

Stree 2 के गाने ‘आज की रात’ के कोरियोग्राफर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, यौन उत्पीड़न का है आरोप

Stree 2 के रिलीज होने के बाद से इस फिल्म का गाना ‘आज की रात’ काफी ज्यादा सुर्खियों में है. अब इस गाने के कोरियोग्राफर जानी मास्टर अचानक से चर्चा में आ गए हैं. यौन उत्पीड़न के मामले में साइबराबाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. साथ काम करने वाली एक महिला ने ही उन पर ये गंभीर आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अरेस्ट किया.

Advertisement

उनका असली नाम शेख जानी है, लेकिन वो जानी मास्टर के नाम से ही मशहूर हैं. एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी है कि साइबराबाद पुलिस ने उन्हें गोवा से गिरफ्तार किया है. अब वहां के स्थानिय अदालत में उनकी पेशी होगी. वहीं कोर्ट से ट्रांजिट वारंट मिलने के बाद पुलिस उन्हें हैदराबाद लेकर आएगी.

जानें पूरा मामला

महिला द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद रायदुर्गम पुलिस ने एक जीरो एफआईआर दर्ज की थी. जानी मास्टर के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. ये जानकारी पुलिस की तरफ से दी गई है.

इसके साथ ही तेलुगु फिल्म चैंबर्स ऑफ कॉमर्स द्वारा बनाई गई एक कमेटी भी यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रही है. इस कमेटी के मेंबर तम्मारेड्डी भारद्वाज की तरफ से कहा गया कि कमेटी को शिकायत मिलने के 90 दिनों के अंदर इस मामले को लेकर रिपोर्ट पेश करना होगा . इस मामले पर बुधवार के दिन तेलंगाना राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नेरेल्ला शारदा का भी बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने आयोग से संपर्क किया और आयोग की तरफ से हर जरूरी मदद की जाएगी.

जानी मास्टर तेलुगु फिल्म एंड टीवी डांसर्स एंड डांस डायरेक्टर्स एसोसिशन के अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में फिल्म चैंबर द्वारा बनई गई यौन उत्पीड़न निवारण समिति के प्रमुख दामोदर प्रसाद ने एक पत्र लिखकर एसोसिएशन से ये कहा है कि जब तक जानी मास्टर अपने ऊपर लगे आरोपों से मुक्त नहीं हो जाते हैं तब तक उन्हें अध्यक्ष पद से दूर रखा जाए. बहरहाल, अब देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या कुछ होता है.

नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं जानी मास्टर

जानी मास्टर एक नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर कोरियोग्राफर हैं. उन्हें इसी साल ये अवॉर्ड मिला है. साल 2022 में धनुष की ‘तिरुचित्रम्बालम’ के नाम से एक फिल्म आई थी. इस फिल्म के गाने मेघम करुकथा के लिए उन्हें फिल्म पुरस्कार मिला था.

Advertisements