श्योपुर: जिले की कराहल थाना क्षेत्र अंतर्गत पटोदा गांव में बीते चार दिन पहले स्कूल में अज्ञात चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर टीसीएल कंपनी की 56 इंच, 12 नई पुरानी कुर्सियां, एक कम्प्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, सहित मेटी दरी चोरी कर ले गए. जब प्राचार्य ने सुबह स्कूल पहुंचे तो गेट के ताले टूटे मिले.
प्रदीप श्रीवास्तव ने मामले की शिकायत कराहल थाने की,शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर दिया चार दिन बाद पुलिस को मामले में सफलता मिली और चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया.
एसपी बीरेंद्र जैन ने गुरुवार को प्रेस नोट जारी कर बताया कि एसडीओपी बडौदा प्रवीण अष्ठाना की मॉनीटरिंग एवं थाना प्रभारी कराहल निरीक्षक भारत सिंह गुर्जर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को घटना के शीघ्र खुलासा कर आरोपी की गिरफ्तारी एवं चोरी गए माल मशरूका की बरामदगी के निर्देश दिए गए. जिसके तहत पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया.
फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त हई की पटोंदा गाँव के ही गौरव उर्फ लल्लू आदिवासी, भरत पुत्र प्रताप आदिवासी, एवं संतान यादव ने ही घटना को अंजाम दिया है.
आरोपियों को चिन्हित कर उनकी तलाश हेतु प्रयास किए गए इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की वारदात में शामिल दो आरोपी अपने गाँव पटोंदा में ही है. मुखबिर सूचना पर तत्काल एक टीम को आरोपियों की धरपकड हेतु रवाना किया गया उक्त पुलिस टीम द्वारा 02 आरोपी गौरव उर्फ लल्लू व भरत आदिवासी को गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों से पूछताछ उनके गवारा अपने साथ संतान यादव के साथ मिलकर स्कूल में चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया एवं चोरी का माल अपने साथी के घर पर रखा होना बताया गया. जिसे पुलिस द्वारा माल मशरूका को बरामद किया गया.