ई-रिक्शा सवारों से लूट करने वाले पुलिस की गिरफ्त में… मोबाइल व नकदी बरामद

मसौली,बाराबंकी: बाईक एवं ई रिक्शा सवार महिलाओं से लूट व छिनौती की घटनाओं को अंजाम देने वाले अन्तर्जनपदीय शातिर चोर को सफदरगंज पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर चोरी के 11 मोबाइल व 17 हजार की नगदी बरामद की है.

बताते चलें कि विगत माह से सफ़ेद पल्सर बाइक सवार लुटेरों ने ई रिक्शा सवार महिलाओं से मोबाइल व पर्स छिनौती कर आतंक मचा दिया था. दिन दहाड़े हाइवे पर चलते वाहनो से होने वाली घटनाए पुलिस के लिए सिरदर्द बन गयी थी. पुलिस के लिए चुनौती बनी लूट के खुलासे के लिए सफदरगंज पुलिस ने मैनुअल इंटेलीजेंस व डिजिटल डेटा के मदद से प्रकाश में आये शातिर अभियुक्त मनीष कुमार गोस्वामी पुत्र विनोद कुमार गोस्वामी उर्फ झम्मन निवासी ग्राम ठकुरापुर डिहवा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा को चेकिंग अभियान के दौरान सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्यारेपुर सरैया के निकट से गिरफ्तार कर युवक के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त सफ़ेद रंग की आपाचे बाईक सहित चोरी के 11 मोबाइल 17 हजार की नगदी, चांदी की दो जोड़ पायल, एक अंगूठी, 3 बिछिया, सोने का मंगलसूत्र, सोने की एक जोड़ी बाली अवैध तमंचा बरामद किया.

पुलिस की पूछताछ मे अभियुक्त मनीष कुमार गोस्वामी ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ गिरोह बनाकर मोटरसाइकिल से जनपद बाराबंकी, लखनऊ, गोण्डा, बलरामपुर, अयोध्या आदि जनपदों में घूमते हुए मुख्यतः महिलाओं से पर्स,ज्वैलरी,मोबाइल आदि छीन लेने जैसी घटनाएं कारित की गई हैं.

पुलिस से पूछताछ में अभियुक्त मनीष ने बताया कि थाना मसौली व सफदरगंज मे ई रिक्शा सवार महिलाओं से पर्स लूटने की घटना अपने साथी संतोष यादव पुत्र रामअवध निवासी ग्राम घनखर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा के साथ की थी. घटनाओ को अंजाम देने वाली अपाचे मोटरसाइकिल को लखनऊ से चोरी किया था.

Advertisements
Advertisement