रायबरेली :यूपी के रायबरेली में ड्रोन उड़ाकर लोगों में दहशत फैलाने के आरोप में मिलएरिया पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.पकड़े गए आरोपियों की पहचान सीतापुर निवासी जुनैद व लखनऊ निवासी मोहम्मद ओवैश के रूप में हुई है.
मिलएरिया थानाध्यक्ष अजय कुमार राय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे रायबरेली फर्नीचर कारोबार के सिलसिले में आए थे, लेकिन उनका उद्देश्य संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होना पाया गया.
एसओ ने बताया कि स्थानीय नागरिकों ने रात में ड्रोन की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल दबिश दी और दोनों युवकों को ड्रोन उड़ाते हुए पकड़ा.ड्रोन के साथ-साथ उनके पास से कुछ अन्य सामग्री भी बरामद की गई है, जिसकी जांच की जा रही है.
उधर,सीओ सिटी अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि आरोपी युवक रायबरेली में फर्नीचर का काम करने के बहाने ठहरे थे, लेकिन पूछताछ में सामने आया कि वे ड्रोन से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की योजना बना रहे थे, जिससे अफवाहें और दहशत फैल सकती थी.उन्होंने कहा कि ड्रोन उड़ाने के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है.बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना कानूनन अपराध है.